Slingshot association को मिली जीत 2 महीने के अंदर guideline बनानी होगी ,औरंगाबाद कोर्ट ने दिया आदेश 

 
 

स्लिंगशॉट को राष्ट्रीय खेल घोषित करें

Slingshot association द्वारा एक फ्रेश  representation दिया जाएगा जिस पर 2 महीने के अंदर निर्णय लेना है ।

स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य सचिव लवकुमार जाधव द्वारा माननीय औरंगाबाद हाईकोर्ट मैं 2018 को एक याचिका दाखिल की थी जिस पर आज माननीय हाईकोर्ट ने खेल मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक को डायरेक्शन देते हुए कहा की 2 महीने के अंदर इस पर ऑर्डर दी जाए जिसमें स्लिंगशॉट को राष्ट्रीय खेल घोषित किया जाए.

मुख्य सचिव लवकुमार जाधव द्वारा बताया गया हैं की आज तक इंडिया में किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल की मान्यता नहीं मिली है इसलिए यह खेल राष्ट्रीय खेल घोषित करे किव की यह भारती पारंपरिक खेल है सेक्रेटरी लव कुमार ने आगे बताया कि इस खेल की लोकप्रियता जग भर में इतनी फैली है की 113 देश जग भर से इसे खेल रहे हैं