मनु भाकर से पूरे देश को यही उम्मीद , india का नाम करेंगी रौशन

The whole country has this expectation from Manu Bhaker, she will make India proud
 
Paris Oympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरू हो चुके है और 11 अगस्त 2024 तक चलेंगे, olympic का आज चौथा दिन है, आज के दिन  भारतीय ख‍िलाड़ी  शूटिंग, बॉक्स‍िंग, बैडम‍िंटन जैसे मुकाबलों में पूरी मेहनत के साथ और भारत के नाम और भी मेडल जीतने की उम्मीद से खेलते दिखाई देंगे .

मनु भाकर से पूरे देश को यही उम्मीद थी की वो india का नाम जरूर रौशन करेंगी

इसी के साथ मैं आपको  बतादू की  भारत ओलंप‍िक में अब तक एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुका है जो हम सबके के लिए एक बड़ा achievement है, भारत की बेटी मनु भाकर जो इस वक़्त पूरे देश-विदेश में सुर्खियाँ बटोर रही हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतकर भारत के नाम इतिहास रचा है. मनु भाकर से पूरे देश को यही उम्मीद थी की वो india का नाम जरूर रौशन करेंगी,  और ये बेटी करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर बिल्कुल खरी उतरी. तो चलिए इसी के साथ जानते है की  पेरिस में भारत का मान बढ़ाने वालीं ये women player  कितनी educated  हैं, 

10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पीटिशन में ब्रांज मेडल जीतकर फ्रांस में देश का गौरव बढ़ाया है

मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पीटिशन में ब्रांज मेडल जीतकर फ्रांस में देश का गौरव बढ़ाया है . और वो ओलंपिक शूटिंग में पहला मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.  आज से 3 साल पहले टोक्यो में उन्होंने ओलंपिक डेब्यू भी किया था, जिसमें उनका presentation ज्यादाअच्छा  नहीं रहा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी, अपने struggle और dedication के साथ वो आगे बढ़ी और उन्होंने sports से रिलेटेड कई achievements को अपने नाम किया अब उनकी इस लिस्ट में एक ओलंपिक मेडल भी include हो गया है. 

मनु ने यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से स्कूली एजुकेशन कंप्लीट किया

मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं. उनका जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था, मनु की मम्मी स्कूल टीचर हैं, और उनके पिता मरीन इंजीनियर रह चुके हैं. मनु ने यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से स्कूली एजुकेशन कंप्लीट किया है. इसके बाद  2021 में डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स किया. जानकारी के मुताबिक वो  इस समय पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. हमेशा से ही टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग मनु के पसंदीदा गेम्स रहे हैं, इसलिए 14 साल की उम्र में ही उन्होंने निशानेबाजी को चुन लिया. मनु भाकर भारतीय निशानेबाज हैं, उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. तब से लेकर अब तक मनु ने पिस्टल शूटिंग में इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्धि हासिल की है और  शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे होनहार युवा एथलीट हैं. साल 2020 में  भाकर को अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में बेस्ट यंग एथलीट अवॉर्ड भी मिला था. खेलो में सबसे आगे और शूटिंग में देश का pride बढ़ाने वाली मनु भाकर कई creative चीजों में भी interest  रखती हैं. म्यूजिक और डांस करना उन्हें काफी पसंद हैं, इसके अलावा उन्हें पढ़ने, पेंटिंग, स्केचिंग, हॉर्स राइंडिग और पहेली सुलझाने का भी काफी शौक है.