दुनिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 6 परियो में बनाये 93 रन 

This world's greatest batsman scored 93 runs in 6 innings
 
Virat Kohli : 6 पारी, 15.50 का औसत और सिर्फ 93 रन। ये आंकड़ा है भारत ही नहीं, दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का। उसी विराट कोहली का जिसके आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज भी गेंद डालने से कांपता है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली बुरी तरह से फेल हो गए। हालत ऐसी हो गई कि विराट कोहली 6 पारियों में 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए।
 


विराट कोहली के इस प्रदर्शन से ये तो साफ हो गया है कि टीम इंडिया का यह धाकड़ बल्लेबाज अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, इस बात में भी सच्चाई है कि विराट कोहली को लय में आने के लिए एक या दो बड़ी पारी की जरूरत होगी है। उसके बाद ये खिलाड़ी फिर नहीं रुकने वाले हैं, 


लेकिन जिस तरह के फॉर्म से विराट कोहली गुजर रहे हैं, उससे लेकर ना सिर्फ उनकी आलोचना हो रही है बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी सवाल उठने लगे हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया को हार मिली तो कप्तान रोहित शर्मा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। रोहित को भी अच्छे से पता था कि यहां उनसे चुभने वाले सवाल पूछे जाएंगे, लेकिन वे तैयार थे सवाल के हथगोलों का सामना करने लिए। 
 

ऐसा ही हुआ भी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने कई मुद्दों पर बात की। टीम के खराब प्रदर्शन लेकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप तक के बारे में। यहां तक की रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि ये उनके करियर का सबसे लो पॉइंट हैं। वो खुद बल्लेबाजी और कप्तानी में फेल हुए हैं। उन्होंने हार जिम्मेदारी अपने कंधे पर लिया,

 लेकिन इन सब चीजों के बीच जो एक चीज रह गई वो थी विराट कोहली की। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बारे में जिक्र तक नहीं किया। इस तरह एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर पर्दा डालने का काम कर दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। वहीं दूसरी पार में उन्होंने जरूर 70 रनों की पारी खेली। इसके दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो विराट ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए और तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ने 4 और 1 रन जोड़े।