दो बार टेस्ट में तिहरा शतक वाला ये खिलाडी भी  ICC  के  Hall Of Fame में हुआ शामिल 

This player who scored triple century in Test twice also inducted into ICC Hall of Fame
 
ICC Hall of Fame :  क्रिकेट इतिहास में तीन महान खिलाड़ियों को ICC  के hall of fame  में शामिल किया गया है। इनमें भारतीय ओपनर Virender Sehwag पूर्व Indian women's test captain Diana Edulji और Sri Lanka  के पूर्व बल्लेबाज Aravinda de Silva  शामिल हैं। International Cricket Council (ICC) ने सोमवार को ICC  क्रिकेट hall of fame  के नवीनतम शामिल सदस्यों के रूप में तीनों दिग्गजों के नाम की घोषणा की।

भाई दूज का त्योहार क्यों मनाया जाता है जानिए

सलामी बल्लेबाजों में गिने जाने वाले  Virender Sehwag  ने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वह टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।  Virender Sehwag   ने दो बार टेस्ट में तिहरा शतक लगाया। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने ने 23 टेस्ट शतक जड़े। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह भारतीय खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर हैं।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त, भाई दूज का त्योहार कैसे किया जाता है?

ICC के hall of fame  में शामिल भारतीय खिलाडी 

Sunil Gavaskar, Bishan Singh Bedi, Kapil Dev, Anil Kumble, Rahul Dravid, Sachin Tendulkar, Vinoo Mankad, Diana Edulji, Virender Sehwag।