USA vs BAN T20 Highlights : अमेरिका ने दूसरे T20 मैच बांग्लादेश को हारकर सीरिज पर किया कब्ज़ा 

USA vs BAN T20 Highlights: America captured the series by losing the second T20 match to Bangladesh.
 
USA vs BAN T20 Highlights : अमेरिका और बांग्लादेश के बीच  तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल  खेला गया।  शाकिब-अल-हसन की अगुवाई वाली टीम को छह रनों से हराकर सीरीज में अमेरिका ने 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले अमेरिका ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। टी20 विश्व कप 2024 से पहले बांग्लादेश को दूसरी हार है बांग्लादेश  टीम ने टी20 सीरीज भी गंवा दी है।

अमेरिका की लगातार दूसरी जीत

 वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने छह विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 19.3 ओवर में 138 रनों के स्कोर परआल आउट हो गई थी । अमेरिका की लगातार दूसरी जीत में अली खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 18वें ओवर में अली ने पहले शाकिब-अल-हसन को आउट किया। तीसरी गेंद पर तंजिम हसन शेख को पवेलियन भेजा। इसके बाद पारी के 20वें ओवर में रिशाद हुसैन का विकेट चटकाया। अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ। उन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए। 

 मोनाक पटेल और स्टीवन टेलर के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई 

दूसरे टी20 मैच में अमेरिका की शुरुआत अच्छी हुई थी। कप्तान मोनाक पटेल और स्टीवन टेलर के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। इसे रिशाद हुसैन ने तोड़ा। उन्होंने स्टीवन को आउट किया। 28 गेंदों में वह 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एंड्री गॉस बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। इस मैच में आरोन जोन्स 35, कोरी एंडरसन 11, हरमीत सिंह शून्य, मोनाक पटेल 42, नितीश कुमार सात (नाबाद) और शेडली (नाबाद) सात रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए। 

 सौरभ नेत्रवलकर ने सौम्य सरकार को एक रन के स्कोर पर आउट किया 

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत झटके के साथ हुई। सौरभ नेत्रवलकर ने सौम्य सरकार को एक रन के स्कोर पर आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद तंजिद हसन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में नाजमुल हसन शांतो 3, तौहिद हृदौय 25, शाकिब अल हसन 30, महमुदुल्लाह तीन, जेकर अली चार, रिशाद हुसैन नौ, तंजिम हसन साकिब शून्य, शोरिफुल इस्लाम एक और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद) ने एक रन बनाया। अमेरिका के लिए अली खान ने तीन और सौरभ ने दो विकेट चटकाए।