USA vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights : क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी और जोस बटलर  की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने अमेरिका को इतने विकेट से हराया 
 

USA vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights: England defeated America by so many wickets due to Chris Jordan's bowling and Jos Buttler's batting
 
 ICC Mens T20 World Cup 2024  : कल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 सुपर -8 ग्रुप 2 का 49 वां मुकबला खेला गया था यह मुकबला  इंग्लैंड और अमेरिका के बीच हुआ था इन दोनों टीम यह मुकबला  Kensington Oval, Bridgetown, Barbados  के मैदान में हुआ था वही इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था | 

इंग्लैंड ने अमेरिका पर 10 विकेट से जीत हासिल  की 

इंग्लैंड ने अमेरिका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड को मिली इस जीत के साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सुपर 8  ग्रुप 2 में अमेरिका की टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। सुपर 8 में अमेरिका ने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यूएसए की टीम 115 रनों पर हुई ऑल आउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन यूएसए के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 30 रन और कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका था |

क्रिस जॉर्डन ने लिया हटट्रिक 

क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर मैच को इंग्लैंड के पक्ष में कर दिया। जॉर्डन ने कोरी एंडरसन, अली खान, नोसथुश केंजिगे और सौरभ नेत्रवलकर को एक ही ओवर में पवेलियन भेजने का काम किया। अमेरिका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गई।

जोस बटलर ने जड़े एक ओवर में पांच छक्के

जोस बटलर के अर्धशतक और फिल सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे अधिक नाबाद 83 रन बनाने में कामयाब हुए थे । इस दौरान बटलर ने हरमीत सिंह के एक ओवर में पांच छक्के भी लगाने का कारनामा किया।