Australia vs Pakistan, 2nd T20I - Live : Usman Khan ने जड़ा अर्धशतक Pakistan जीत के करीब
पहले टी20 मुकाबले में Australia ने Pakistan की टीम को 29 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही Australia की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस टी20 सीरीज में Australia की कमान Josh Inglis पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी Mohammad Rizwan कर रहे
दूसरे टी20 मुकाबले में Australia के कप्तान Josh Inglis ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी Australia की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 52 रन बोर्ड पर लगा दिए.
Australia की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेटनुकसान पर 147 रन ही बना सकीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 32 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान matthew short ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ें. matthew short के अलावा aaron hardy ने 28 रनों की पारी खेली.
Pakistan की टीम को हारिस रऊफ़ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. Pakistan की ओर से तेज गेंदबाज Haris Rauf ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. Abbas Afridi ने 3 विकेट चटकाए. Pakistan की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने हैं.
वही बात करे Pakistan की टीम अभी तक 13 ओवर में 4 चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए है अभी भी जीत के लिए Pakistan को 68 रनों की जरूरत है इस समय मैदान मे Usman Khan 29 बॉल में 41 रनों पर खेल रहे है इनके साथ Irfan Khan 7 रन बना कर मैदान में खेल रहे है वही Australia की तरफ Spencer Johnson ने 3 विकेट लिए और 1 विकेट Xavier Bartlett ने लिया है