24 से  शुरू होगा उत्तर प्रदेश सब जूनियर  बालक फुटबाल टीम का चयन ट्रायल

Selection trials for Uttar Pradesh sub-junior boys football team will begin from 24th
 
 24 से  शुरू होगा उत्तर प्रदेश सब जूनियर  बालक फुटबाल टीम का चयन ट्रायल
उत्तर प्रदेश झांसी ।आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगामी 24 से 26 अगस्त तक उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सब जूनियर नेशनल बालक फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम का चयन परीक्षण  सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस चयन परीक्षण में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयु सीमा 1-1-2011 से 31- 12- 2012 तक के ही खिलाड़ी भाग लेंगे।

खिलाड़ी चयन परीक्षण में भाग लेने के लिये अपने साथ ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम एव ब्लॉक से जारी जिसको जन्म से एक साल के अंदर जारी किया गया हो के साथ उसकी छाया कॉपी को क्लास वन एव क्लास टू अधिकारी से प्रमाणित कराकर एवं अभिभावक आयु प्रमाण हेतु नोटेरियल हलफनामा एवं  चार नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर CRS कन्सेट फार्म को भरकर अपने जिले के सचिव से हस्ताक्षर कराकर लाना अनिवार्य है।

जिस खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन झांसी फुटबॉल फेडरेशन से होगा वही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं इसके अतिरिक्त सरकारी एवं मान्यता प्राप्त डॉक्टर से TW3(TANNER WHITEHOUSE3) की जाँच करा कर उसकी   X-RAY MRI FILM नवीनतम सीडी एव फ़िल्म मान्यता प्राप्त लैब से करा कर लाना अनिवार्य है।सचिव वाहिद खान ने यह जानकारी दी है