जम्मू कश्मीर को उत्तराखण्ड हाॅकी टीम ने इतने गोल से हराया 

Uttarakhand hockey team defeated Jammu and Kashmir by this many goals
 
jhansi uttar pradesh : हाॅकी इण्डिया और हाॅकी उत्तर के संयुक्त तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही द्वितीय हाॅकी इण्डिया जूनियर नार्थ जोन पुरूष व महिला हाॅकी चैम्पियनशिप के खेले गये लीग मैचों के महिला वर्ग में हाॅकी उत्तराखण्ड बनाम हाॅकी जम्मू एण्ड कश्मीर के मध्य खेले गए मैच में हाॅकी उत्तराखण्ड ने 25-0 गोल से जीत दर्ज की।

उत्तराखंड की आरती ने लगाये 6 गोल 

हाॅकी उत्तराखंड की ओर से सर्वाधिक 6 गोल  आरती ने किये। मैच के प्रारम्भ में  लखनलाल गुप्ता जनरल मैनेजर बद्री ग्रुप्स ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हाॅकी उत्तराखण्ड की आरती को प्लेयर ऑफ दी मैच से सम्मानित किया।इस मैच के निर्णायक जसदीप कौर, आलोक कुमार यादव,विवेक सोनी, सूर्य प्रताप व सोनम जोशी रही।

हाॅकी हरियाणा ने दिल्ली को 4-1 से हराया

दूसरे मैच में हाॅकी हरियाणा ने दिल्ली को 4-1 से हराया। हाॅकी हरियाणा टीम की ओर से सर्वाधिक 2 गोल रितिका ने  किये। मैच उपरान्त ऊषा सचान इण्टरनेशनल ब्यूटीशियन और बीजेपी की  महिला नेत्री द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हाॅकी हरियाणा की  रितिका को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया। इस मैच के निर्णायक सोनम जोशी, सोनाली सिंह, संदीप पाठक,सादमा शाहिद,सुधा गुप्ता व जसदीप कौर रहे।

दिल्ली हाॅकी टीम की ओर से सर्वाधिक 5 गोल भानू ने किये

वहीं आज के दिन पुरुष वर्ग में  दिल्ली  हाॅकी ने 9-0 गोल से जीत दर्ज की। दिल्ली हाॅकी टीम की ओर से सर्वाधिक 5 गोल भानू ने किये। मैच में अशोक ओझा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। भाून को प्लेयर द मैच से सम्मानित किया। इस मैच के निर्णायक सुमित पाल,अब्दुल हकी, आशा कुमारी, सूर्य प्रताप,विवेक सोनी व करनदीप सिंह रहे।

उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम में जीत का सिलसिला जारी है 

दिन के अखरी मैच उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए हॉकी हरियाणा को 4-0 से हराया। उत्तर प्रदेश हाॅकी की ओर से  उज्जवल पाल, अभिषेक खटीक,  आकाश पाल व आशु मौर्या ने 1-1 गोल किया। इस मैच  में अभिषेक भार्गव अध्यक्ष झांसी हाॅकी ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई। प्लेयर ऑफ द मैच अमित गुप्ता वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी ने राहुल राजभर को प्रदान  किया। मैच के निर्णायक करनदीप सिंह, शिवानी शर्मा,अब्दुल हकी रहे।

इस अवसर पर  राजेश सोनकर ,  सुनील कुमार ,  सुषमा कुमारी, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ खिलाड़ी, सुनीता तिवारी, विकास वेंदया,गौतम दास, राजा खान व  विकास उपाध्याय उपस्थित रहे। अन्त  सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने आभार व्यक्त किया।