उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट स्टेट चैंपियनशिप प्रारंभ
रुड़की,हरिद्वार। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट स्टेट चैंपियनशिप का आरंभ केएल पॉलिटेक्निक के मैदान पर 27 मई 2023 से 28 मई 2023 तक प्रारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता राणा स्पोर्ट्स अकैडमी के बैनर तले संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी तथा टिहरी की टीमों ने बालक बालिकाओं अंडर-19 वर्ग में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रुड़की नगर निगम के पार्षद सोनू कश्यप तथा अमित धारीवाल ने किया इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई दी तथा अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
इस दौरान उपस्थित स्टेट सेक्रेटरी अमजद उस्मानी, स्टेट कोषाध्यक्ष बालेश्वर शर्मा, डिस्टिक सेक्रेट्री भारत भूषण, चेयरमैन सीएम राणा, डिस्टिक प्रेसिडेंट अनिल भास्कर का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता का पहला मैच ग्रीन स्कूल तथा एचआर स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच खेला गया।
आयोजन को सफल बनाने में प्रियांशु, वसीम, हिमांशु, आकाश, प्रियंका तथा मीनाक्षी का विशेष योगदान रहा।