West Indies Aur New Zealand Me Se Aaj Ka Match kis Ne Jita : वेस्टइंडीज और  न्यूजीलैंड में से आज का मैच किस टीम ने जीता 
 

 West Indies Aur New Zealand Me Se Aaj Ka Match kis Ne Jita : Which team won today's match between West Indies and New Zealand
 
West Indies vs New Zealand T20 World Cup 2024 Highlight : आज सुबह आईसीसी टी20 विश्व कप के 26वें मैच में मुकबला खेला गया है  यह मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच बीच हुआ था  इन दोनों टीमों का यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम, टारोबा के मैदान में खेला गया था  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

वेस्टइंडीज टीम भी  सुपर 8 में बनाई जगह 

शेरफेन रदरफोर्ड ने जड़ा अर्धशतक 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी इनके ओपनर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स बिना रन बनाये आउट हो गए थे ब्रैंडन किंग भी कुछ  खास नही कर पाए और सिर्फ 9 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे वही  वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतक जड़ते हुए 39 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 68 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा रन नहीं बना पाया , न्यूजीलैंड के लिए  ट्रेंट बोल्ट तीन विकेट निकले थे साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन को दो - दो विकेट मिले थे , वही एक - एक विकेट नीशाम और सैंटनर को मिला था |

वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ को चार विकेट झटके 

रनों का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम की भी शुरुआत ख़राब रही थी डेवोन कॉनवे 5 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे वही फिन एलन ने भी रनों की पारी खेल कर आउट हो गए थे  जबकि कप्तान केन विलियमसन सहित बाकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था । वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ को चार और गुडाकेश मोती तीन विकेट मिला था वही एक - एक विकेट अकील होसेन और आंद्रे रसेल को मिला था |