Pakistan vs West Indies : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज के लिए इस्लामाबाद पहुंची
17 जनवरी से मुल्तान में खेले जायेगा पहला टेस्ट मैच
पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स पर खुद विंडीज टीम का वेलकम करते हुए वीडियो शेयर की है।मेहमान टीम से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से इसी वेन्यू पर खेला जायेगा।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशि का आखिरी सीरीज होगी
यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के वर्तमान चक्र में दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी। दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्से में है।आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं। जहां पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैच की टी20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेल चुकी है।
पाकिस्तान ने वनडे में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया था
साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी जबकि पाकिस्तान ने वनडे में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया था। वहीं अब दोनों देशों के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट सीरीज का साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीता था। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जहां उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से होगा।
वेस्टइंडीज टीमः क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल ....लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन ...सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन ।
-