WI vs RSA Live Update News In Hindi : रोस्टन चेस ने जड़ा अर्धशतक, आंद्रे रसेल ने दक्षिण अफ्रीका टीम दिए दो झटके 

 

WI vs RSA Live Update News In Hindi: Roston Chase hit a half-century, Andre Russell gave two blows to South Africa team
 
 
West Indies vs South Africa Live Update News In Hindi : आज सुबह टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से है। यह मुकाबला Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua  स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इन दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

WI 135/8 (20)

RSA 42/3 (5.2)

  CRR: 7.88  REQ: 6.94

South Africa need 81 runs in 70 balls - 2nd inns reduced to 17 overs - Target 123

रोस्टन चेस ने जड़ा अर्धशतक 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद मुश्किल रही थी इनके ओपनर बल्लेबाज शाई होप बिना रन बनाये ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था  इनके बाद मैदान में आये निकोलस पूरन ने भी एक शून्य रनों  के स्कोर पर मार्कराम ने आउट किया, इसके बाद काइल मेयर्स टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच रहे थे  इन्होने रोस्टन चेस के साथ 86 रनों  की साझेदारी की |

 वही काइल मेयर्स 35 रनों  के स्कोर पर शम्सी ने आउट किया, और रोस्टन चेस ने 52 रनों  की पारी खेलकर मार्कराम शिकार हो गए थे, इनके बाद मैदान पर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका, वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये है ही दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी तीन विकेट हासिल किये , मार्को जेनसन, मार्करम (कप्तान), महाराज और रबाडा ने एक - एक विकेट मिला था |

आंद्रे रसेल  अफ्रीका को दिए दो झटके 

वही रनों का पीछा करने मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की भी शुरुआत बेहद खराब रही थी इन ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 12 और रीज़ा हेंड्रिक्स 0 रन बना कर आउट हो गए थे इन दोनों बल्लेबाज का विकेट आंद्रे रसेल ने अपने पहले ओवर में लिया है  इसके बाद मैदान में बारिश शुरू गई जिसके कारण मैच को बीच रोकना पड़ा है लेकिन बारिश रोक चुकी है मैच भी शुरू हो गया है  इस समय दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर चार ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 25 रन है इस समय मैदान में  कप्तान मार्करम 15 रन  और ट्रिस्टन स्टब्स दो रन बनाकर मैदान में खेल रहे है |