SA vs IND T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा t20 कब और कहा खेला जायेगा 

SA vs IND T20: When and where will the second T20 match between India and South Africa be played?
 
South Africa vs India, 2nd T20I  : साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। पहला टी20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच मेहमान टीम यानी भारत ने 61 रन से जीता था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास अब सीरीज में 1-0 की लीड है। वहीं अब दूसरा मुकाबला रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा t20 आज  खेला जाएगा

इस मैच को भी अपने नाम कर सीरीज पर अपना दबदब बनाना चाहेगी भारतीय टीम । आइये आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा टी20 फैंस टीवी पर और ऑनलाइन कहां देख सकते हैं।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा t20 आज   खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।फैंस भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 को लाइव टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर देख सकते हैं।

south africa vs india 2nd t20i live streaming

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर फैंस फ्री में इस मैच का आनंद उठा सकते हैं।

south africa vs india team squad

South Africa Squad: Aiden Markram(c), Ryan Rickelton, Tristan Stubbs, Heinrich Klaasen(w), David Miller, Patrick Kruger, Marco Jansen, Andile Simelane, Gerald Coetzee, Keshav Maharaj, Nqabayomzi Peter, Mihlali Mpongwana, Donovan Ferreira, Ottneil Baartman, Reeza Hendricks

India Squad: Sanju Samson(w), Abhishek Sharma, Suryakumar Yadav(c), Tilak Varma, Hardik Pandya, Rinku Singh, Axar Patel, Arshdeep Singh, Ravi Bishnoi, Varun Chakaravarthy, Avesh Khan, Jitesh Sharma, Vijaykumar Vyshak, Ramandeep Singh, Yash Dayal