किसे बनाया गया टीम इंडिया का नया बोलिंग कोच 

Who has been made the new bowling coach of Team India
 
Morne Morkel
BCCI : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने  इस की जानकारी दिया है । इसी के साथ नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति पूरी हो गई। 39 साल के मोर्कल ने पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस किया है। वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से अपना पद संभालेंगे। इसकी शुरुआत चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट से होगी। मोर्ने मोर्कल को  दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के अंत तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।

मोर्ने मोर्कल ने 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी अपने नाम किये है

वही कोच गंभीर के सहयोगी स्टाफ में सहायक कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच रेयान टेन डेशकाटे भी शामिल हैं। मोर्कल गंभीर की पसंद माने जा रहे हैं। दोनों ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स में दो सीजन तक साथ समय बिताया है। मोर्कल एलएसजी ( LSG )के बॉलिंग कोच थे, जबकि गंभीर इस फ्रेंचाइजी के मेंटर रहे। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 T20 मुकबले खेले हैं। उन्होंने अपने  पुरे करियर में  544 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी अपने नाम किये है ।

अगले महीने के शुरू में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट करेंगे और फिर उनके दलीप ट्रॉफी मैच देखने की उम्मीद है। वहां पहुंचने के बाद वह वीवीएस लक्ष्मण और एनसीए में गेंदबाजी प्रमुख ट्रॉय कूली के साथ बेस पर भी पहुंचेंगे। वही  इंडिया के पूर्व खिलाडियों  भी इस रेस में थे पर उनको मौका नही  दिया गया  BCCI के एक अधिकारी ने कहा क्रिकेट सलाहकार समिति  को सिर्फ मुख्य कोच के उम्मीदवारों का इंटरव्यू करने का काम मिला था। जब सहयोगी स्टाफ के चयन की बात आती है तो गंभीर को इसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने मोर्कल के साथ पहले भी काम किया है और गेंदबाजी कोच के रूप में उन्हें बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं