Paris Olympic 2024 : कौन है सरबजोत सिंह जिन्हने भारत को निशानेबाजी में दिलाया दूसरा पदक
सरबजोत ने जीता भारत के लिए दूसरा मेडल
मनु भाकर के लिए यह पेरिस ओलंपिक सफ़र यादगार बन गया है क्यों की इन्होने ने क्योंकि उन्होंने ओलंपिक दो मेडल जीता है । वही दूसरा मेडल सरबजोत ने जीता है सरबजोत का जन्म पंजाब के अम्बाला में हुआ था। वह किसान परिवार से आते हैं। सरबजोत सिंह के पिता जितेन्द्र सिंह एक किसान हैं और इनकी माँ का नाम हरदीप कौर हैं।
22 साल की उम्र में ओलंपिक पदक हासिल करते हुए सरबजोत सिंह ने इतिहास रच दिया
छोटी उम्र से ही सरबजोत ने शूटिंग में दिलचस्पी दिखाई थी और अम्बाला की एक एकेडमी भी जॉइन कर ली थी। बाद में उन्होंने दिल्ली का रुख भी किया। करियर की शुरुआत उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के साथ के थी। साल 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। इसके बाद चीन में हुए एशियाई खेल में गोल्ड और एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था
22 साल की उम्र में ओलंपिक पदक हासिल करते हुए सरबजोत सिंह ने इतिहास रच दिया। उनके साथ जोड़ी बनाकर स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं मनु भाकर की उम्र भी 22 साल ही हैं। मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को पदक मिलने की उम्मीद थी और दोनों ने मिलकर इतिहास रच दिया। शूटिंग में भारत को पहली बार एक ही ओलंपिक में दो मेडल मिले हैं।