IPL 2025 Mega Auction  :एमआई के ओपनिंग बल्लेबाज कौन है?

IPL 2025 Mega Auction :Who is the opening batsman of MI?
 

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल  के ऑक्शन में भारी गलती कर गई मुंबई इंडियन  क्योंकि करोड़ों खर्च किये है आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक मुंबई इंडियंस पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 18 से पहले मेगा ऑक्शन में बड़ा दाव तो खेला है लेकिन इस बड़े दाव के बावजूद मुंबई इंडियस की जो टीम तैयार हुई है |

मुंबई इंडियन में आठ विदेशी खिलाड़ी इस टीम में हैं

उसमें अभी भी कई खामियां नजर आ रही हैं कुछ ताकत भी है तो कुछ कमजोरियां भी हैं लेकिन कैसा होगा आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्लेइंग 11 की बात करे तो इस टीम की ताकत कमजोरी और वो कौन सी है गलती जो कि ऑक्शन टेबल पर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट करती हुई नजर आई चलिए आज हम इसी पर बात करते हैं सबसे पहले तो जल्दी से नजर डालिए कि अगर मुंबई इंडियंस की टीम के एनालिसिस किया जाए तो इस टीम में कितने खिलाड़ी हैं तो आप समझिए मुंबई  इंडियंस के स्क्वाड में कुल 23 खिलाड़ियों को रखा गया है ओवरसीज खिलाड़ियों का पूरे का पूरा जो पूल है वो कवर किया गया है आठ विदेशी खिलाड़ी इस टीम में हैं 120 करोड़ का पर्स मुंबई इंडियंस के पास था अगले सीजन के लिए टीम तैयारकरने के लिए उसमें से 119 करोड़ 80 लाख खर्च किए गए 20 लाख बचा लिए गए अब हम स्क्ड पर  नजर डालते हैं जो स्क्ड है हार्दिक पंडया  कैप्टन रहेंगे इसमें कोई शक नहीं है उन्हें रिटेन ही इसलिए किया गया है टीम में जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया उनमें से जसप्रीत  बुमराह टॉप परचेज थे टॉप बाय थे  18 करोड़ पर सूर्य कुमार यादव टीम के साथ रिटेन किया गए  16.35 करोड़ में हार्दिक पांड्या को भी यही फीस दी गई

रोहित शर्मा को  16 करोड़ 30 लाख दिए गए

वहीं रोहित शर्मा को  16 करोड़ 30 लाख दिए गए क्योंकि वो टी20 से रिटायर हो चुके हैं तिलक वर्मा 8 करोड़ में रिटेन किए गए ,  मुंबई इंडियस ने अपना रिटेन करने की कोशिश की पांच खिलाड़ियों को यहां पर मुंबई इंडिय ने रिटेन किया अब ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को खरीदा उनमें बेस्ट जो उनकी परचेज रहे वो थे ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियस के पुराने हिस्सा रहे हैं और तो और मुंबई को चैंपियन बनाने में भी कई सीजन में उनका काफी अहम रोल रहा 12 करोड़ 50 लाख की कीमत पर उनको दोबारा टीम के साथ जोड़ा गया दीपक चाहर को इस टीम के साथ लाया गया 9.25 करोड़ में विल जैक्स को टीम के साथ जोड़ा गया 5.25 करोड़ में नमन धीर इस टीम के साथ जुड़े वही 5वा करोड़ इसके अलावा अब्दुल्ला गजन फर उनको भी यहां पर अला गजन फर को जोड़ा गया है 4.80 करोड़  में मिचल सटनर 2 करोड़ पर आए हैं |

दीपक चाहर को मुंबई इंडियन टीम ख़रीदा गया 

रियान रिकल को 1 करोड़ में टीम में लाए गए यह विकेट कीपर है री स् टॉपले को टीम में लाया गया है 75 लाख रॉबिन मिंस 65 लाख करण शर्मा 50 लाख कर लेते हैं मुंबई इंडियंस की ताकत की मुंबई इंडियस की ताकत क्या है टीम इंडिया के स्टार बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा जसप्रीत , सूर्य कुमार यादव टी-20 के तो कप्तान ही है हार्दिक पांड्या जैसे बड़े मैच विनर ऑलराउंडर तिलक वर्मा जैसे मैच विनर ये मुंबई इंडियंस के एक तरह से बैटिंग यूनिट की कोर रहेंगे टॉप ऑर्डर बैटिंग बेहद मजबूत बताने की जरूरत ही नहीं है रोहित शर्मा इस टीम के बैटिंग ऑर्डर में रहेंगे आपके पास में सूर्य कुमार यादव हैं तिलक वर्मा इस टीम में रहेंगे और तो और कोई ना कोई विदेशी खिलाड़ी भी आप लेकर आएंगे मोस्ट लाइक विल जैक्स आपकी पारी का आगाज कर सकते हैं तो यहां पर मुंबई इंडियंस की बैटिंग का जो टॉप है वो एक बार फिर काफी हैवी नजर आ रहा है तेज गेंदबाजी में जसपर बुमरा तो थे ही दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं उसके अलावा ट्रेंट बोल्ड को टीम में लाया गया है दीपक चाहर को भी टीम में लाया गया तो तेज गेंदबाजी अच्छी हो गई है फास्ट बॉलिंग लेकर आए हैं राइट आर्म उसके अलावा अ लेफ्ट आर्म ट्रेंड बोल्ड की वेरिएशन आ गई है और स्लो मीडियम पेस दीपक चाहर भी है जो स्विंग भी अच्छी कर लेते हैं और कंडीशन से कहीं ना कहीं अच्छा खेलते हैं स्पिन अटैक में मिचल सटनर के साथ यहां पर गजन फर को लाया गया है तो यहां पर कहीं ना कहीं ऑल बेसिस कवर करने की कोशिश की गई है |

ईशान किशन को मुंबई इंडियन   ने नही ख़रीदा 

लेकिन ऐसा नहीं है कि यह टीम की सिर्फ ताकत ही ताकत है कुछ कमजोरियां भी होती हैं हर जगह पे और वह कमजोरियां क्या है अब उस पर नजर डालते हैं सबसे पहली कमजोरी ईशान किशन की खलने वाली य कमी देखिए ईशान किशन एक इंडियन विकेट कीपर थे और जिस तरह के व फ्लैम पॉइंट विकेट कीपर थे वैसे ही फ्लम पॉइंट बैटर भी थे और वही चीज मुंबई इंडियंस में अभी मिस होती है नजर आ रही है वैसा विकेट कीपर इस टीम के पास में नहीं है टीम में भारतीय फिनिशर कौन अब भारतीय फिनिशर कौन है हार्दिक पांड्या जरूर नंबर पांच या नंबर छह पर खेलते हुए नजर आएंगे और हो सकता है वो अपने आप को टॉप ऑर्डर में भी जरूरत के

हिसाब से प्रमोट करते हुए नजर आए लेकिन यहां पर टीम में भारतीय फिनिशर कौन होगा अगर रॉबिन मिंस टीम में एक विकेट कीपर के तौर पर खेलते हैं तो नंबर छह या सात पर रॉबिन मिंस खेलते हुए नजर आएंगे और क्या वो एक फिनिशर की भूमिका निभाएंगे और अगर रॉबिन मिंस डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन अगर वो नहीं चले उनका सीजन अच्छा नहीं गया तो भारतीय फिनिशर कौन होगा इनका कोई बैकअप नहीं है यह भी एक बड़ी कमी मुंबई इंडियंस के स्क्ड में नजर आती है वहीं युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दाव देखिए युवा खिलाड़ी हर टीम को रहते हैं और मुंबई इंडियंस ने अपने यंगस्टर्स को ग्रूम किया है उनको पूरी तरह से नर्चर करती आई है इंडियन क्रिकेट को ऐसे कई खिलाड़ी मुंबई इंडियस की तरफ से मिले हैं 

जसप्रीत बुमराह भी उन्हीं के टैलेंट स्काउट टीम की तरफ से ढूंढे गए थे सूर्य कुमार यादव को भी उन्होंने शुरू शुरू में ग्रूम किया , तो कुल मिलाकर यहां पर मुंबई इंडियंस में कुछ ताकत है तो कुछ कमजोरी भी है लेकिन यह जो बातें हैं  फिनिशर कौन होगा यह एक बड़ा रोल रहेगा क्योंकि टीम अगर चेज कर रही है और वहां पर फिनिशर नहीं है तो प्रॉब्लम होगी पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा टारगेट आपको सेट करना है और फिनिशर आपका क्रैश कर गया तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है ईशान किशन जैसा विकेट कीपर इस टीम के पास में नहीं है अगर विल जैक्स खेलते हैं तो भी प्रॉब्लम क्योंकि आपका एक ओवरसीज प्लेयर का जो स्लॉट है जो टीम के प्लेइंग 11 के अंदर एक जगह है वो चीज भारतीय विकेट कीपर की नहीं होती और यहां पर अगर आप रोबिन विंस को लेकर आते हैं तो रोबिन विंस भी ईशान किशन स्टैंडर्ड के नहीं है तो कुल मिलाकर विकेट कीपर के तौर पर ईशान किशन का मुंबई इंडियंस से जाना ये मुंबई इंडियंस को कहीं ना कहीं थोड़ा सा अखर वाला है

विल जैक्स यहां पर पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं

 वैसे पॉसिबल प्लेइंग 11 या 12 क्या हो सकती है उस पर भी नजर डाल लेते हैं रोहित शर्मा और क्योंकि ईशान किशन नहीं है तो मोस्ट लाइक विल जैक्स यहां पर पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं रोहित के साथ में तिलक वर्मा सूर्य कुमार यादव नमन धीर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर हो सकता है आपको खेलते हुए नजर आए हार्दिक पांड्या कैप्टन है रॉबिन मिंस विकेट कीपर के तौर पर खेल सकते हैं मिचल सटनर दीपक चाहर अला गजन फर जसप्रीत बुमरा और ट्रेंट पोल तो ये है पॉसिबल 12 अब इनमें से हो सकता है एक आधा खिलाड़ी ऊपर नी चर हो लेकिन जो स्क्वाड नजर आ रहा है उस स्क्ड में से ये टीम नजर आ रही है फाइनल 12 और यहां पर एक टीम अच्छी मजबूत नजर आ रही है लेकिन जैसा मैंने फिर कहा अगर नवं ीर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हैं और अगर आपके पास में हम बात करें फिनिशर के रोल की तो यहां पर भारतीय फिनिशर नहीं है आपको दीपक चाहर मिचल सेंटर वैसे किसी से उम्मीद करनी होगी लेकिन उनकी बल्लेबाजी का अंदाज एक फिनिशर वाला नहीं है यह बात हम सबको समझनी होगी बहरहाल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने जो टीम बनाई है उसे आप अपने रेटिंग्स में कहां पर अ खड़ा देखते हैं क्या वाकई में आपको लगता है कि अगले सीजन मुंबई इंडियंस खिताब जीतने का दावा पेश कर सकती है