Who won the 3rd T20 match? Tilak Varma के शतक से भारतीय टीम ने  साउथ अफ्रीका इतने रनों से हराया 

Who won the 3rd T20 match? With Tilak Varmas century Indian team defeated South Africa by this many runs
 
South Africa vs India, 3rd T20I : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma ) ने 51 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। टी20 क्रिकेट में तिलक वर्मा का यह पहला शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में तिलक वर्मा (Tilak Varma ) ने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। 

तिलक वर्मा (Tilak Varma ) ने सिर्फ 32 गेंद में अपना पचासा पूरा किया

इससे पहले तिलक वर्मा (Tilak Varma )ने सिर्फ 32 गेंद में अपना पचासा पूरा किया था। 22 साल के तिलकर वर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक ठोकने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी बने हैं। तिलक वर्मा ने 22 साल 5 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। तिलक ने एंडिले सिंपाला के खिलाफ 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया था।

 टीम इंडिया के लिए पारी में तिलक वर्मा (Tilak Varma ) नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन तिलक वर्मा ने अपनी दमदार बैटिंग से भारतीय टीम के रन गति को कभी भी रुकने नहीं दिया।

तिलक वर्मा (Tilak Varma ) टीम इंडिया के लिए आखिर तक नाबाद रहते हुए 107 रनों की पारी खेली

तिलक वर्मा Tilak Varma टीम इंडिया के लिए आखिर तक नाबाद रहते हुए 107 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में तिलक ने 56 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्के भी लगाए। उनकी इस दमदार पारी के कारण के कारण ही टीम इंडिया 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। 

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस तरह मैच में अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 220 रन की जरूरत है।भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसाल लिया था। 

अभिषेक शर्मा ने 24 गेंद में तूफानी फिफ्टी लगाये 

ओवर की दूसरी गेंद पर दब मार्को येनसन ने संजू सैमसन को बोल्ड किया तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया मुश्किल मुश्किल फंस जाएगी, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma )  ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर ने तबाही मचाकर रख दी। इस दौरान पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma )  ने 24 गेंद में तूफानी फिफ्टी लगाकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत खराब करके रख दी। हालांकि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma )   की पारी 50 रन से आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma ) ने इसके बाद चार्ज लिया और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया