Zimbabwe vs Pakistan, 3rd ODI :  ज़िम्बाब्वें और पाकिस्तान मे से टॉस कौन जीता 

Zimbabwe vs Pakistan, 3rd ODI: Who won the toss between Zimbabwe and Pakistan
 
Zimbabwe vs Pakistan, 3rd ODI : ज़िम्बाब्वें और पाकिस्तान टीम के बीच तीसरा और आखिरी मुकबला आज खेला जायेगा  दोनों टीमों  का यह मैच Bulawayo के Queens Sports Club मैदान में होगा .ज़िम्बाब्वें और  पाकिस्तान दोनों टीम इस सीरीज में 1-1 से बराबरी चल रही है इन दोनों टीम का यह मुकबला भारतीय समयानुसार दोपहर के 1 बजे से शूरू हो जायेगा ,वही पाकिस्खेतान ने टॉस जीतकर पहले बल्लालेबाजी करने का फैसला किया है  

वही पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने डीएलएस मेथड के नियम से 60 रन से पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था दुसरे वनडे मैच में  पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए  जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. अब तीसरे वनडे को जीतकर जिम्बाब्वे की टीम सीरीज में कब्जा जमाना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम की भी नजरें तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी |

zimbabwe vs pakistan live match streaming

 भारत में किसी भी टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के किसी भी टीवी चैनल पर दिखाया गया नही है  हालांकि जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे वनडे का लुफ्त उठा सकतें हैं

Zim vs pak dream11

Pakistan (Playing XI): Saim Ayub, Abdullah Shafique, Kamran Ghulam, Mohammad Rizwan(w/c), Agha Salman, Tayyab Tahir, Irfan Khan, Aamer Jamal, Haris Rauf, Faisal Akram, Abrar Ahmedn

Zimbabwe Squad: Joylord Gumbie, Tadiwanashe Marumani(w), Dion Myers, Craig Ervine(c), Sean Williams, Sikandar Raza, Brian Bennett, Brandon Mavuta, Richard Ngarava, Blessing Muzarabani, Trevor Gwandu, Faraz Akram, Clive Madande, Tashinga Musekiwa, Tinotenda Maposa