IPL2024 DC vs MI Highlight : Jake Fraser-McGurk के बल्लेबाजी से  Delhi ने मुंबई को इतने रनों से हराया 
 

IPL2024 DC vs MI Highlight: With the batting of Jake Fraser-McGurk, Delhi defeated Mumbai by so many runs.
 

Who won todays IPL match 2024 MI vs DC?
Who is top in IPL 2024?
Who won the toss of MI vs DC?
आज का आईपीएल मैच 2024 एमआई बनाम डीसी किसने जीता?

IPL2024 DC vs MI Highlight  : कल आईपीएल मैच का 41वां मुकाबला खेला गया, यह मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians  के बीच था, वही Mumbai Indians 43  ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था , वही दिल्ली और मुंबई  का यह मुकाबला Delhi के  Arun Jaitley Stadium में के मैदान में खेला गया था |

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी  Delhi Capitals की टीम ने 20 ओवर में चार  विकेट के नुकसान पर 257  रन बनाये थे इसके जवाब में  Mumbai Indians टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन बना सकी है  दिल्ली ने इस तरह से मैच को दस रन से अपने नाम कर लिया  |

Jake Fraser-McGurk  ने पारी की शुरुआत में चौके-छक्कों की झड़ी लगाई

आईपीएल इतिहास में यह दिल्ली (Delhi Capitals ) द्वारा तैयार किया गया सबसे बड़ा स्कोर है।  Jake Fraser-McGurk  ने पारी की शुरुआत में चौके-छक्कों की झड़ी लगाई। पहले विकेट के लिए उन्होंने Porel  के साथ 114 रनों की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली।

Tilak Varma ने 63 रनों की अर्धशतकिये पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस  ( Mumbai Indians   ) 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 247 रन बना सकी।  मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया। युवा बल्लेबाज ने 63 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में MI ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे।