Who won women's T20 India vs England? भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए  T20 मैच किसने जीता जानिए 

Who won women's T20 India vs England?Know who won the T20 match played between India and England
 
IND W vs ENG W : Team India  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। England ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाए। England के लिए सबसे ज्यादा 77 रन net shiver ने बनाए। daniel yacht  ने भी 75 रन का योगदान दिया। amy jones ने नौ गेंद में 23 रन बनाए।

जानिए क्यों किया गया था Karun Nair को 10 महीने के लिए निलंबित

Renuka Singh ने पहले ओवर 2 विकेट छटके ? 

भारत के लिए Renuka Singh ने तीन विकेट लिए। shreyanka patil  को दो और Saika Ishaq  को एक विकेट मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी।  Renuka Singh  ने पहले ओवर में ही लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। इसके बाद शिवर-यॉट ने शतकीय साझेदारी कर England  की वापसी कराई।

T20 World Cup के लिए Indian Team में इन दो स्पिनर चयन को लेकर होगी टक्कर 

India  को 38 रन से हार झेलनी पड़ी ?

India और England के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में India  को 38 रन से हार झेलनी पड़ी है। England ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही England की टीम तीन t20 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

आज इन इन खिलाडियों को BCCI और ICC ने जन्मदिन की बधाई दी

daniel yacht ने भी 75 रन का योगदान दिया ?

इस मैच में England  के लिए नेट शिवर ने 77 रन बनाए और daniel yacht ने भी 75 रन का योगदान दिया। गेंद के साथ Sophie Eccleston ने तीन विकेट लिए। भारत के लिए Shefali Verma ने  52 और  Harmanpreet Kaur  ने 26 रन बनाए। गेंद के साथ Renuka Singh ने तीन और shreyanka patil   ने दो विकेट लिए।