IPL2024 GT vs DC Highlights : गुजरात और  दिल्ली के बीच खेले गये मैच को किस टीम ने जीता 

IPL2024 GT vs DC Highlights: Which team won the match played between Gujarat and Delhi?
 
 Indian Premier League 2024 : कल आईपीएल मैच का 32वां  मुकबला  खेला गया है  , यह मुकबला Gujarat Titans और  Delhi Capitals  के बीच हुआ था दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था वही  इन दोनों टीम का यह मैच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium के मैदान में शाम के 7:30 से खेला गया था |
 


पहले बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Titans टीम ने 17.3 ओवर में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी इसे जवाब में  Delhi Capitals टीम ने 8.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 92 रन बना कर छः विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया , Delhi इस सीजन ये तीसरी जीत दर्ज किया है |

 Delhi Capitals के लिए मुकेश कुमार ने तीन विकेट चटकाए

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाजों को दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans )  के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। इस मैच में टीम 89 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नंबर आठ पर उतरे राशिद खान (Rashid Khan ) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। गुजरात की पारी की शुरुआत झटके के साथ हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल सिर्फ आठ रन बना सके। उन्होंने ईशांत शर्मा ने 11 रन के स्कोर पर शॉ के हाथों कैच कराया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई। पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। स्पेंसर जॉनसन ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने मैकगर्क को शिकार बनाया। वह दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब हुए।

वहीं, शॉ सिर्फ सात रन बना सके।  इस मुकाबले में अभिषेक पोरेल ने 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने 16 और सुमित कुमार ने नौ रन बनाए। पंत और सुमित नाबाद रहे। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।