IPL2024 CSK vs LSG Highlights :  Gaikwad के शतक पर भारी पड़ा Stoinis शतक , Lucknow  ने Chennai को इतने विकेट से हराया 

IPL2024 CSK vs LSG Highlights Stoinis century overshadowed Gaikwad's century, Lucknow defeated Chennai by this many wickets
 

Indian Premier League 2024 : इस समय इंडिया में चल रहे  आईपीएल मैच का 39वां मुकबला कल खेला गया है ,यह मुकबला Chennai Super Kings और  Lucknow Super Giants के बीच हुआ था इन दोनों टीम का यह मुकबला Chennai के   MA Chidambaram Stadium के मैदान में हुआ था Lucknow  ( LSG  ) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया था |

Chennai Super Kings (MI ) ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर  210 रन बनाये थे इसके जवाब में Lucknow Super Giants ( RR ) ने 19.3 ओवर में चार  विकेट के नुकसान पर 213  रन बना कर छः  विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया ,  लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) कुल आठ मैच खेल चुकी है जिसमे से पांच  मैच में जीत दर्ज किया और तीन  में हार का सामना करना पड़ा है |

ऋतुराज गायकवाड़  (Ruturaj Gaikwad ) ने 108 रन की नाबाद पारी खेली 

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़  (Ruturaj Gaikwad ) ने अपना पहला शतक जड़ते हुए चेन्नई  (Chennai Super Kings ) को 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन तक पहुंचाया। ऋतुराज ने 108 रन की नाबाद पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका अच्छा साथ शिवम दुबे (Shivam Dubey )  ने दिया जिन्होंने अपनी तेजतर्रार 66 रन की पारी में 27 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के जड़े। ऋतुराज और दुबे ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों में 104 रन की साझेदारी की। टीम के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी  (Mahendra Singh Dhoni ) एक गेंद खेलकर चार रन पर नाबाद रहे।

स्टोइनिस  (Stoinis ) ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन की शानदार पारी खेली