icc champions trophy 2025 : शाह का Pakistan को खरा Ultimatum 

ICC Champions Trophy 2025 : Shah's true ultimatum to Pakistan
 

गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को दी बड़ी टेंशन

पकिस्तान की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में शाह

अमित शाह की धमकी से थर थर क्यों कांपा पाकिस्तान?

अच्छा अगर हम आपसे पूछें कि देश बड़ा या खेल बड़ा. तो आप इसका क्या जवाब देंगे? ज़ाहिर है आपका जवाब देश होगा. क्योंकि हम तो वो लोग हैं जो देश को धर्म से भी पहले रखते हैं, फिर खेल तो बहुत छोटी चीज़ है. और इसी सिद्धांत को हमारे देश की सरकार भी मानती है. तभी तो अब हमारी सरकार पाकिस्तान की हवा टाइट करने की तैयारी कर रही है.

हां हम मानते हैं कि दो देशों के बीच मनमुटाव को कम करने के लिए और उन्हें करीब लाने के लिए खेल एक बड़ा और बेहतरीन ज़रिया साबित हो सकता है. लेकिन दहशतगर्दी और खेल साथ-साथ तो नहीं हो सकते ना. और बस ये छोटी सी बात पाकिस्तान को समझ नहीं आ रही है. और वो ना समझी में अपना ही नुकसान कराने पर तुला हुआ है.

पाकिस्तान में हालात पहले ही बहुत अच्छे हैं क्या जो उसने एक और बड़ा ठीकरा अपने सिर पर ले लिया है. भई आप ही ज़रा बताइए कि क्या ज़रूरत थी पाकिस्तान को साल 2025 में खेली जाने वाली क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी खुद के कंधों पर लेने की. मुल्क में आटे के मांदे पड़े हुए हैं और ख़्वाब अपनी सरजमीं पर एक बड़ा इंटरनेशनल टूर्नामेंट करवाने का संजोय हुए हैं. ऐसे काम सिर्फ पाकिस्तान ही कर सकते हैं.

खैर, बड़े-बड़े दावे और वादे करके उसने आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को तो अपनी बातों में पिरोकर अच्छा खासा फंड हासिल कर लिया है, लेकिन वो भूल चुका है कि उनके पड़ोसी हमसाए यानी हम इंडिया वाले उन फंड्स को दहशतगर्दी में इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं होने देंगे. हां जी, बिल्कुल सही कह रही हूं मैं.

<a href=https://youtube.com/embed/4WjcAjPr26w?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4WjcAjPr26w/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

ये बात हम बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान में उनकी सरकार से ज़्यादा हुकूमत चलती है वहां पल रहे दहशतगर्दों यानी आतंकवादियों की. वहां जितना भी पैसा आता है, वहां के नागरिकों के दिए हुए टैक्स से या फिर वेस्टर्न कंट्रीज और चाईना से मिलने वाले Aids में आतंकवादियों के लिए एक बड़ा हिस्सा पहले ही दे दिया जाता है... और उन पैसों को वो भारत के कश्मीर और बाकी हिस्सों में आतंकी गतिविधियों में लगाते हैं.

लेकिन अब ये सब कुछ नहीं चलने वाला. क्योंकि अब भारत में एक मज़बूत सरकार है जो ईंट का जवाब पत्थर से देना बहुत अच्छी तरह जानती है..और तो और अब आईसीसी के नए के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साहबज़ादे जय शाह हो गए हैं. तो अब तो किसी भी सूरत में पाकिस्तान की दाल नहीं गलने वाली.

दरअसल हाल ही में अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के मुद्दे पर बोल रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है तब तक पाकिस्तान से किसी तरह की बातचीत नहीं होगी. लिहाज़ा इस बात से संकेत मिलते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.हालांकि इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से official statement अभी तक नहीं आयी है. लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि किसी भी कीमत पर रोहित की सेना चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. जिससे ऐसा लगता है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है. टीम इंडिया एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी. उसने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. इस बार भी भारतीय टीम श्रीलंका या यूएई में अपने मैच खेल सकती है.