RSA v IND 4th T20I : आखिर क्यों नही चल रह है रिंकू सिंह  का बल्ला

RSA v IND 4th T20I: Why is Rinku Singh's bat not working?
 

South Africa vs India, 4th T20I : भारत ने तीसरे मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर रोमांचक अंदाज में 11 रन से जीत हासिल की थी, इसके बावजूद टीम के लिए कुछ चिंताएं भी होंगी। खासकर बाएं हाथ के पावर हिटर रिंकू सिंह का बैटिंग ऑर्डर और खराब फॉर्म चिंता बना हुआ है । वही आज इस सीरीज का 4th मुकबला खेला जायेगा , भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर होगा।

रिंकू सिंह पिछले कुछ महीने से उनके बल्लेबाज से ज्यादा रन नही आ रहे

टी-20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले कुछ महीने से उनके बल्लेबाज से ज्यादा रन नही आ रहे है  ऐसा लग रहा है कि छठे या सातवें नंबर पर उतरने से भी होकर खेल नहीं पा रहे हैं। पिछले मैच में युवा बैटर अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अर्धशतक जड़कर पिछले कुछ मैचों से चली आ रही बल्ले से अपनी नाकामी के सिलसिले को खत्म किया था। अब रिंकू से भी ऐसी ही पारी की उम्मीद है। 

कप्तान सूर्यकुमार के पास रिंकू में आत्मविश्वास भरकर उनके प्रदर्शन को ढर्रे पर लाने का पूरा समय है। मौजूदा सीरीज में रिंकू दो मैच में छठे और एक मैच में सातवें नंबर पर उतरे और 28 रन ही बना सके। एक फिनिशर के तौर पर रिंकू को हर पारी में करीब 10 ही गेंद मिल सकती है। इससे शायद उनके 

रिंकू ने अधिकांश समय पांचवें नंबर पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन किया

आत्मविश्वास पर असर पड़ा है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह आक्रामक खेलें या सहायक की भूमिका में रहें। रिंकू ने अधिकांश समय पांचवें नंबर पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जब संजू सैमसन ओपनर के तौर पर और तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं तो रिंकू को हार्दिक पंड्या से 

पहले उतारना मुश्किल है। टीम मैनेजमेंट को इस मसले का तुरंत हल निकालना होगा। भारत ने अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को पहले तीन मैचों में आजमाया है और अब देखना है कि तेज गेंदबाज यश दयाल या विशाख विजयकुमार को पहला मौका मिलता है या नहीं। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। रिंकू सिंह को केकेआर ने साल 2022 की नीलामी में 55 लाख रुपये में खरीदा था। इस तरह, उनकी सैलरी में 24 गुना बढ़ोतरी हुई है।

south africa vs india 4th t20i playing 11


India's probable playing XI:- Sanju Samson (wicketkeeper), Abhishek Sharma, Suryakumar Yadav (captain), Tilak Verma, Rinku Singh, Hardik Pandya, Axar Patel,.. Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Vijaykumar Visakh, Ravi Bishnoi

South Africa's probable playing XI: Aiden Markram (captain), Ryan Rickelton, Tristan Stubbs, Heinrich Klaasen (wicketkeeper), David Miller, Patrick Kruger, Marco Jansen,..Andile Simelane, Gerald Kotzee,..Keshav Maharaj, Lutho Sipamla