WI vs AFG T20 World Cup 2024 Highlights : निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को इतने विकेट से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 16.2 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई थी इस तरफ से वेस्टइंडीज ने मैच में 104 रनों से अपने नाम कर लिया |
निकोलस पूरन अपने शतक से चुके
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अजमतुल्लाह ने ब्रैंडन किंग को 7 रनो पर बोल्ड कर दिया था , वही दूसरे विकेट के लिए जे चार्ल्स और पूरन के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। जे चार्ल्स 43 रन बनाकर आउट हो गए थे, वही शाई होप 25 रन और रोवमैन पॉवेल 26 रन बनाकर आउट हुए थे, निकोलस पूरन आखिरी के ओवर में 98 रन पर रन आउट हो गए थे और अपने शतकीय पारी से 2 रन दूर रहे टी20 मैच में 2000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज ,बन गए है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है |
ओबेद मैककॉय ने तीन विकेट झटके
रनों का पीछा करने के मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना रन बनाए आउट हो गए थे, वही इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे इन्होने अपनी पारी में 5 चौके और 1 विकेट की मदद से 38 रन बनाये थे, अजमतुल्लाह उमरजई ने 23 रन बनाये थे इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं सकता और पूरी टीम 114 रनों पर ऑलआउट हो गई, वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेद मैककॉय ने तीन विकेट के लिए अकील होसेन और गुडाकेश मोटी को 2-2 विकेट मिले वही एक-एक विकेट आंद्रे रसेल और अल्ज़ारी जोसेफ को मिला था|