क्या ईशान किशन  बांग्लादेश खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कर पायेगे टीम में वापसी 
 

Will Ishan Kishan be able to return to the team in the test match against Bangladesh?
 
क्या ईशान किशन  बांग्लादेश खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कर पायेगे टीम में वापसी 
Buchi Babu Tournament : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ishan kishan का Buchi Babu Tournament में धमाका देखने को मिला है। लंबे समय के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे किशन इस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ईशान किशन ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए BCCI का कहना मानना पड़ेगा |

ईशान ने 85 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली

वही  2023 में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से ईशान किशन  (ishan kishan ) से स्वास्थ्य  संबंधी बीमारी  के कारण  ब्रेक ले लिया था। वही ईशान को ये ब्रेक भारी पड़ गया। तबसे ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है, इतना ही नहीं BCCI  की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी ईशान को बाहर कर दिया था। तबसे ये ईशान किशन टीम में वापसी के लिए तरस रहे है। वहीं उनकी वापसी को लेकर BCCI  सचिव जय शाह का कहना और उनके  नियमों का पालन करना होगा। 

बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और झारखंड के मैच के दूसरे दिन ईशान किशन (ishan kishan ) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। ईशान ने 85 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में ईशान दो शानदार छक्के भी लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh ) के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर दावा ठोक दिया है।  वही  ईशान किशन (ishan kishan ) को टीम में वापसी के लिए ऐसे ही खेलता रहना पड़ेगा |