Womens Premier League 2024 :Delhi Capitals ने Mumbai Indians को इतने रनों से हराकर लिया पिछले मैच का बदला
नहीं चला Harmanpreet Kaur का बल्ला
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians की शुरुआत खराब हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं Yastika Bhatia पहले ओवर की चौथे ओवर में आउट हुईं। वह 6 रन बना सकीं। टीम को दूसरा झटका Nate Siver Brunt के रुप में लगा जिन्हें Shikha Pandey ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वह 5 रन बना सकीं। कि दो मैच के बाद वापसी करने वाली Harmanpreet Kaur भी सिर्फ 6 रन बना सकीं। उन्हें marianne cup ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर Radha Yadav के हाथों कैच आउट कराया।
चौथे विकेट के लिए Haley Matthews और Amelia Karr के बीच 17 गेंदों में 25 रन की साझेदारी हुई। Haley Matthews ने 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए जबकि Amelia Karr 17 रन बनाकर आउट हुईं। Delhi Capitals के खिलाफ Mumbai Indians के लिए Amanjot Kaur ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 27 गेंदों में 42 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके जड़े । इस मैच में Pooja ने 17 और Humaira Qazi ने 6 रन बनाए। इसके अलावा sajivan sajana 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। MI के लिए Jess Jonassen ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, marijn cup ने 2 विकेट अपने नाम किए। Mumbai Indians के खिलाफ Shikha Pandey, Titas और Radha को 1-1 विकेट मिली थी ।
Meg lanning और Marianne cup ने तूफानी अर्धशतक
Delhi Capitals ने Mumbai Indians के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। meg lanning और marianne cup ने तूफानी अर्धशतक जड़े। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान Meg Lanning और Shefali Verma के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। Lanning ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए। इन्होने अपने पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े ।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई alice capsy ने 19 रन बनाए। उन्हें Haley Matthews ने अपना शिकार बनाया। Mumbai Indians के खिलाफ jemima ने 33 गेंदों में 69 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 209.09 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, marianne cup सिर्फ 11 रन बना सकीं।jess jonasson 4 रन बनाकर नाबाद रहीं। Mumbai Indians के लिए Shabnim, Saika, Pooja and Haley Mathew ने 1-1 विकेट छटके ।