World Cup जीतने के बाद Australian Team को लगा बड़ा छटका 

Australian team got a big blow after winning the World Cup
 
Australian Team India के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज 23 नवंबर से खेली जाएगी। Visakhapatnam  में होने वाले शुरुआती मैच से ठीक पहले  Australian  टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज david warner ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। david warner  ने World Cup 2023  में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के लिए 11 मैचों में सबसे ज्यादा 535 रन बनाए थे।

Video : Dressing Rooms में जा कर Rohit Sharma और Virat Kohli से क्या बोले PM Modi

 

वर्ल्ड कप कितने करोड़ का है 2023?

37 david warner  उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनके अलावा World Cup विजेता कप्तान Pat Cummins, Josh Hazlewood, all-rounder Cameron Green  और Mitchell Marsh के साथ Mitchell Starc भी भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।  Australian  को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Indian Cricket Team में इस खिलाडी को हुआ चयन ?

 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत को कितना पैसा मिलेगा?

ऑलराउंडर एरॉन हार्डी को टी20 टीम में शामिल किया गया है। केन रिचर्डसन टी20 सीरीज में स्पेंसर जॉनसन की जगह लेंगे। वनडे विश्व कप फाइनल के ठीक चार दिन बाद शुरू होने के बावजूद यह सीरीज वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले साल के टी20 संस्करण की तैयारी का हिस्सा है। वेस्टइंडीज और यूएसए में अगले साल के टी20 संस्करण की शुरुआत से पहले  Australia छह और टी20 सीरीज खेलेगा। 

देखे ये विडियो...

<a href=https://youtube.com/embed/r6Nm_QX07sE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/r6Nm_QX07sE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">