India vs aus test live : Yashasvi Jaiswal ने जड़ा अर्धशतक KL Rahul  आठ रन दूर 

India vs aus test live: Yashasvi Jaiswal hits half century, KL Rahul eight runs away
 
Australia vs India, 1st Test : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बीच खेला जा रह  पांच टेस्ट मैचो सीरीज का पहला टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रह है , वही यह मुकबला ऑस्ट्रेलिया  के  Perth Stadium में में  रह है  इस  मुकाबले की शुरू भारतीय समयानुसार सुबह के 7: 50 पर शुरू हुआ था

AUS 104

IND 150 & 106/0 (43)

  CRR: 2.47

Day 2: 3rd Session - India lead by 152 runs

भारत ने 133 रनों की बढ़त बनाई 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था वही भारतीय टीम ने अपने पहले पारी में  49.4 ओवर में 150 रन पर आल आउट हो गई थी वही बात करे ऑस्ट्रेलिया  टीम  अपने पहले पारी में 51.2 ओवर  में 104 रनों पर आल आउट हो गई जिस तरह से भारत ने 45 रनों की लीड राखी थी 

इस समय भारत अपनी दूसरी पारी खेल रह है और दुसरे दिन का तीसरा सत्र चल रह है इस समय भारतीय टीम का स्कोर 43 ओवर में बिना किसी नुकसान के 105   रनों  बना लिया है और रनों की लीड 152 हो चुकी है इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal * 140 गेंदों में 52 रनों पर खेल रहे है और इनके साथ KL Rahul 115 गेंदों में 42  रन बनाकर मैदान में खेल रहे है |