Ind vs Zim 2nd T20I Highlights : अभिषेक शर्मा के शतक टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे T20 मुकबले में इतने रनों से हराया 

Ind vs Zim 2nd T20I Highlights: Abhishek Sharma's century helped Team India beat Zimbabwe by this many runs in the second T20 match
 
Zimbabwe vs India 2nd T20I Highlights :  कल जिम्बाब्वे और  भारत के बीच पांच T20 मैचो की सीरीज का दूसरा मुकबला खेला गया है इन दोनों टीम का यह मुकबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब खेला गया था वही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था , इस मैच में भारतीय टीम ने  जिम्बाब्वे को बुरी तरह हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ली।

कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर चलते बने

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर चलते बने। वह सिर्फ 2 ही रन बना पाए। इस समय टीम इंडिया का कुल स्कोर 10 रन था। यहाँ से तूफ़ानी बल्लेबाजी  देखने को मिला और रनों की बारिश भी हुई।

अभिषेक शर्मा अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़ा 

रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने मिलकर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए  दिया। अभिषेक शर्मा ने तेजी से बैटिंग करते हुए पहले अपनी अर्धशतक पूरा किया  और बाद में  शतक जड़  दिया। वह अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़ने  में सफल रहे। उनका शतक 46 गेंदों में आया। अभिषेक शर्मा 47 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए लेकिन दूसरे विकेट के लिए उन्होंने गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी की । उनके बल्ले से कुल 8 छक्के और 7 चौके आए। उनके बाद रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और उनके बल्ले से तूफ़ान आया। वह अर्धशतक जड़कर खेलते रहे।

गायकवाड़ और रिंकू  अर्धशतकिये साझेदारी की 

गायकवाड़ और रिंकू ने मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। गायकवाड़ ने 47 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। रिंकू ने 5 छक्कों और 2 चौकों से 22 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का  स्कोर  20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों तक पहुंचा दिया।

मुकेश कुमार और आवेश खान को 3-3 विकेट मिले

रनों का पीछा करने मैदान में उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज इनोसेंट कैया महज 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद बेनेट ने कुछ अच्छे शॉट जड़े लेकिन वह भी 9 गेंद में 23 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से कुछ और विकेट गिरे और स्थिति खराब होती चली गई। ज़िम्बाब्वे ने अपने 7 विकेट 76 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद जोंगवे ने 33 रन बनाए लेकिन टीम उन्नीसवें ओवर में 134 रनों पर आउट हो गई और भारत ने 100 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकेश कुमार और आवेश खान को 3-3 विकेट मिले। रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।