अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैचों में जीते ब्राजील और अर्जेंटीना

बीजिंग, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में शुक्रवार को घाना को 3-0 से हरा दिया जबकि दो बार के विजेता अर्जेंटीना ने होंडुरास को 3-0 से पीटा।
 
बीजिंग, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में शुक्रवार को घाना को 3-0 से हरा दिया जबकि दो बार के विजेता अर्जेंटीना ने होंडुरास को 3-0 से पीटा।

ब्राजील की जीत में विंगर राफिना रिचारलिसन ने 12 मिनट में दो गोल दागे।

पिछले वर्ष कोपा अमेरिका के फाइनल में हारने के बाद पांच बार के विश्व चैंपियन ने अपना अपराजेय क्रम 14 मैच पहुंचा दिया है जिसमें 11 जीत और तीन ड्रा शामिल हैं। ब्राजील ने इन मैचों में 33 गोल किये हैं और सिर्फ चार गोल खाये हैं।

अर्जेंटीना और होंडुरास के बीच मुकाबले में स्ट्राइकर लौटारो मार्टिनेज ने नजदीक से शॉट लगाकर टीम को बढ़त दिलाई। कप्तान लियोनल मैसी ने आधे समय से पहले मिली पेनल्टी पर दूसरा गोल दाग दिया । दूसरे हाफ में मैसी ने 69वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दाग दिया।

2022 विश्व का मेजबान कतर ऑस्ट्रिया के विएना में कनाडा से 0-2 से हार गया। दिन के अन्य मैचों में ईरान ने उरुग्वे को 1-0 से और मोरक्को ने चिली को 2-0 से हराया जबकि सऊदी अरब और इक्वाडोर का मैच 0-0 से बराबर रहा।

--आईएएनएस

आरआर