SA20 2024 : Leus du Plooy  और Faf du Plessis के अर्धशतक से Joburg Super King ने Paarl Royals को इतने विकेटों से हराया 

SA20 2024: Joburg Super Kings beat Paarl Royals by so many wickets with half-centuries from Leo du Plooy and Faf du Plessis
 
SA20 2024 : इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 हो रह है कल  का मैच  Paarl Royals और Joburg Super King के बीच Eliminator मैच  खेला गया है यह मुकबला The Wanderers Stadium, Johannesburg के मैदान में हुआ था Joburg Super Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया था  यह भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे से शुरू हुआ था  |

Leus du Plooy  और Faf du Plessis के अर्धशतक से Paarl Royals को 9 विकेट से हराया 

Paarl Royals की टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था Paarl के ओपनर बल्लेबाजो ने ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे वही Jason Roy ने 14 बॉल खेलकर 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 24 रनों की पारी खेल कर Nandre Burger की गेंद पर du Plessis ने कैच पकड़ा था , विकेट कीपर Jos Buttler  इस सीजन में ज्यादा कुछ खास  रन नहीं बना पाए  है और इस मैच में भी 8 बॉल खेलकर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 10 रनों की पारी खेला कर Sam Cook का शिकार हो गए थे Dane Vilas बे 21 रन बना कर आउट हो गए थे ,Paarl Royals के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान David Miller ने 4o बॉल खेलकर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 47  रनों की पारी खेले थे ,इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना पाया था 18.5 ओवर में allout होकर 138 रन ही बना पाए थे वही बात करे Joburg Super King की गेंदबाजी की तो Sam Cook ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे Nandre Burger ने 3 विकेट लिए थे Tahir ने 2 विकेट और Moeen ali ने 1 विकेट लिए थे |

 Joburg Super King की बल्लेबाजी की तो इनके दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने कभी अच्छी शुरुआत दिया था वही Leus du Plooy ने अर्धशतकीय  पारी खेलते हुए 43 बॉल में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे वही कप्तान Faf du Plessis ने भी अर्धशतकीय  पारी खेलते हुए 34 बॉल में 3 छक्के और 3  चौके की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे 13 .2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया इस तरह से Paarl Royals को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा |

Who is in the  Eliminator SA20-2024 squad for Paarl Royals (Playing XI) 2024 Jason Roy, Jos Buttler(w), Mitchell Van Buuren, David Miller(c), Dane Vilas, Wihan Lubbe, Andile Phehlukwayo, Bjorn Fortuin, Codi Yusuf, Obed McCoy, Tabraiz Shamsi |

Who is in the  Eliminator SA20-2024 squad for Joburg Super King (Playing XI) 2024  Faf du Plessis(c), Leus du Plooy, Reeza Hendricks, Sibonelo Makhanya, Moeen Ali, Donovan Ferreira(w), Doug Bracewell, Dayyaan Galiem, Sam Cook, Nandre Burger, Imran Tahir |