रिलायंस डिजिटल पर शॉपिंग और रिचार्ज पर मिलेगा मुफ्त जियो एयर फाइबर
 

Free Jio Air Fiber available on shopping and recharge on Reliance Digital
 
नई दिल्ली: रिलायंस डिजिटल ने "दिवाली धमाका" ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 1 साल तक मुफ्त जियो एयर फाइबर सेवा मिलेगी। यह ऑफर 18 सितंबर से 3 नवंबर 2024 तक नए और मौजूदा जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
नए ग्राहकों को 20,000 रुपए या उससे अधिक की खरीदारी या 2222 रुपए का 3 महीने का दिवाली प्लान लेने पर यह लाभ मिलेगा। मौजूदा यूजर्स 2222 रुपए का एडवांस रिचार्ज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। योग्य ग्राहकों को नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक 12 कूपन मिलेंगे, जिन्हें रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर, जियो पॉइंट स्टोर या जियो मार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 15,000 रुपए या उससे अधिक की खरीदारी पर रिडीम किया जा सकेगा।