Anant Ambani Wedding : आखिर क्यों अनंत अम्बानी ने शादी के लिए चुना लन्दन?
Anant Ambani Wedding Cost
Stoke Park Ambani Wedding
Stoke Park Estate History
Stoke Park Estate Ambani : पापा-पापा, मुझे ये महल अच्छा लग रहा है, क्योंकि यहां पर ना, जेम्स बॉन्ड की फिल्म की शूटिंग हुई है... अच्छा बेटा, ये महल लग तो मुझे भी अच्छा रहा है, रुको जरा इसकी डिटेल निकालता हूं... अरे वाह, ये महल तो कभी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ फर्स्ट का घर हुआ करता था... एक काम करता हूं, इसे खरीद लेता हूं और फिर यहीं पर मैं तेरी शादी कराऊंगा...
अनंत-अंबानी की शादी कहां होगी?
आप समझ तो गए ही होंगे कि इतनी हाई प्रोफाइल बातें किन दो बाप बेटों के बीच हो रही हैं.. जी हां, आपका इशारा बिल्कुल सही जगह जा रहा है, ये कन्वर्सेशन हो रहा है मुकेश अंबानी और उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी के बीच... ज़्यादा हैरान ना हों आप, अम्बानियों के बीच ऐसी ही बातें होती हैं.. भई, जिनकी प्री वेडिंग में ही 1250 करोड रुपए खर्च हुए हों, उनकी वेडिंग में क्या शान-ओ-शौक़त होगी इसका अंदाज़ा लगाना भी ज़रा मुश्किल है... और ये शान-ओ-शौक़त किसी भी जगह पर शादी कर लेने से आने से रही..
तो मुकेश अंबानी ने क्या किया कि 3 साल पहले खरीद लिया द ग्रेट ब्रिटेन की महारानी का घर... खैर इसे घर कहना तो ठीक नहीं होगा क्योंकि घर तो हम लोगों का होता है, महाराजाओं-महारानियों का तो महल होता है... और सबसे बड़ी बात जब महल हो द ग्रेट ब्रिटेन की महारानी का तब तो उसके क्या ही कहने.. वैसे जिस महल का हम ज़िक्र कर रहे हैं उसका नाम है Stock Park Estate... जो इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थित है... इसकी चर्चा इन दिनों खूब चल रही है... क्योंकि यहीं पर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मरचेंट से शादी होने जा रही है... ऐसा कहा जा रहा है...
स्टोक पार्क का इतिहास क्या है?
तो चलिए Stock Park Estate के बारे में कुछ ऐसी बातें जान लेते हैं जो यकीनन आपको काफी इंटरेस्टिंग लगेंगी... बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी ने पूरी दुनिया के अलग-अलग कोनों में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं... उनमें से एक है लंदन का स्टोक पार्क... रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये डील 57 मिलियन पाउंड यानी करीब 592 करोड़ रुपये में हुई थी... ये Heritage तकरीबन 900 साल पुराना है... जिसे 1908 तक एक private residence के रूप में इस्तेमाल किया जाता था... फिर इसका इस्तेमाल हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी किया जाने लगा... यह जगह फिल्मों और सिलेब्रिटी कॉन्सर्ट्स के लिए एक पॉपुलर लोकेशन बना हुआ है, इसे कई फिल्मों और सिरीज़ में फिल्माया भी जा चुका है...
यहां पर जेम्स बॉन्ड सीरीज की दो फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है... इसके अलावा साल 1964 में आई फिल्म गोल्डफिंगर और 1997 की टुमॉरो नेवर डाइज को इसी जगह फिल्माया गया था... 2001 में आई फिल्म ब्रिजेट जोन्स डायरी के कुछ सीन्स भी यहीं के हैं... इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर प्रसारित ब्रिटिश रॉयल फैमिली ड्रामा ‘द क्राउन’ की शूटिंग भी यहीं पर हुई थी... स्टोक पार्क की विशेषताओं के बारे में बात करें तो ये करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है... इसके साथ ही यहां 49 लग्जरी बेडरूम्स, 27 गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ में प्राइवेट गार्डेन बना हुआ है...
स्टोक पार्क कितना बड़ा है?
इसके अलावा यहां लग्जरी स्पा, होटल, गोल्फ कोर्स और कंट्री क्लब है... साथ ही यहां एक होटल, कांफ्रेंस की सुविधाएं, खेल सुविधाएं और यूरोप में हाई रेटेड गोल्फ कोर्स शामिल हैं... आपको बता दें कि इस स्टोक पार्क का इतिहास करीब 900 साल पुराना है जिसका इस्तेमाल 1908 तक प्राइवेट रेसीडेंस के तौर पर किया जाता था... ब्रिटेन की किंग फैमिली स्टोक पार्क को कई सालों से बेचना चाह रही थी... जिसे मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपये में खरीद लिया था... आपको ये भी बताते चलें कि साल 2016 में डोनल्ड ट्रंप भी इसे खरीदना चाहते थे लेकिन कुछ वजह से ये सौदा नहीं हो पाया...
वैसे जो हुआ अच्छा ही हुआ क्योंकि अगर डोनाल्ड ट्रंप इस महल को खरीद लेते तो मुकेश अंबानी के पास ये हेरिटेज कभी नहीं आती... बहरहाल, तैयारियां सारी मुकम्मल हैं...बस अब इंतजार है तो अंबानी फैमिली की तरफ से एक ऑफिशल स्टेटमेंट की... जिसमें तय हो जाएगा की अनंत अंबानी लंदन या भारत कहां पर अपना ब्याह रचाएंगे...