अंबानी ने प्री वेडिंग पर कितना पैसा खर्च किया | Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

अंबानी की शादी में कितने लोग शामिल हुए थे | Kya Anant Radhika Ki Shadi Ek Business Deal Hai?

 

Anant Ambani Radhika Merchant

Anant Ambani Pre Wedding

Did Anant Ambani Get Married?

आपने कभी खुशी, कभी गम मूवी देखी है? उसमें यशवर्धन रायचंद अपने गोद लिए हुए बेटे राहुल रायचंद की शादी अपने बिजनेस पार्टनर की बेटी नैना कपूर से कराना चाहते हैं... लेकिन राहुल रायचंद दिल दे बैठते हैं अंजली शर्मा जैसी गरीब घर की लड़की को... बस यही सारे फसाद की जड़ बनती है... कभी खुशी कभी ग़म का जिक्र हमने क्यों किया यह आपको आगे पता चलेगा...

Real Love or Business Deal?

खैर, हम जैसे ग़रीब लोगों के यहां शादी होती है तो कई महीनों तक हम उस पर किए गए खर्चों से उबर नहीं पाते... जब भी कोई बड़ा सामान खरीदना होता है या कहीं ज्यादा पैसे खर्च करने की बारी आती है तो हम यही कहकर पीछा छुड़ा लेते हैं कि- अरे अभी तो शादी का पीछा है... लेकिन अमीर लोगों के यहां दूसरा निज़ाम है... वो शादी करके और ज्यादा अमीर हो जाते हैं... अब आप अंबानी परिवार की ही शादी देख लीजिए... कहा जा रहा है कि इस शादी में कुल मिलाकर 1200 करोड से ज्यादा खर्च हुआ है... भई, अब शौक भी तो बड़े हैं... हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े celebrities को अपने यहां बुलाकर उनसे स्टेज शो करवाना है तो पैसा तो खर्च करना ही पड़ेगा...  वैसे अंबानी के लिए यह रकम कोई बड़ी नहीं है... बताया जा रहा है कि यह उनकी कुल संपत्ति का एक प्रतिशत भी नहीं है... आप इसे ऐसे समझ लीजिए कि मान लीजिए आपके पास ₹100 हैं और आपने अपनी शादी में एक रुपए से भी कम खर्च किए हैं... अब आप खुद सोच लीजिए कि अंबानी की संपत्ति कितनी ज़्यादा होगी...  खैर, अब वापस आते हैं कभी खुशी कभी गम की तरफ... मुकेश अंबानी है यहां यशवर्धन रायचंद, अनंत अंबानी हैं राहुल रायचंद और राधिका मरचेंट है नैना कपूर... यहां गौर करने वाली बात यह है की अनंत अंबानी राहुल रायचंद की तरह बिल्कुल भी नहीं है... उनका दिल किसी गरीब लड़की पर नहीं आया... उन्होंने शादी की राधिका मरचेंट से, जो उनके पिता की तरह अमीर तो नहीं है लेकिन हां उनसे कम भी नहीं है... 

भारतीय शादियां इतनी महंगी क्यों होती हैं?

हम सब यहां बैठे-बैठे सोच रहे हैं कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अरबों-खरबों रुपए खर्च करके गरीब हो गए हैं... लेकिन हमें यह नहीं पता कि वह अब और भी ज्यादा अमीर हो गए हैं... वह कैसे चलिए आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते हैं... अंबानी और मर्चेंट की शादी सिर्फ दो दिलों का मेल नहीं है, बल्कि इसका फायदा दोनों के फैमिली बिजनेस को भी है... दरअसल राधिका मरचेंट, वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं, वीरेन मर्चेंट Global Pharmaceutical Manufacturer 'Encore Health Care के CEO हैं... इस तरह देखा जाए, तो मुकेश अंबानी के नए समधी से उन्हें अपने फार्मा बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिल सकती है... वहीं एनकोर ग्रुप को रिलायंस के रिटेल और ब्रांडिंग का फायदा मिल सकता है... वैसे भी एनकोर की खासियत है कि वह ऑनलाइन और ऑफलाइन हेल्थकेयर दोनों में अपनी मजबूत स्थिति रखती है... हाल में रिलायंस ग्रुप ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी ‘FarmEG’ में भी invest किया है... लिहाजा यह कहा जा सकता है कि अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी एक बहुत बड़ी बिजनेस डील है...

वैसे आप क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है की अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी दोनों के बिजनेस ग्रो करने का एक तरीका है... अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर रखिएगा...