Detailed Report on PAN 2.0  : PAN 2.0 यहां जाने सभी सवालों के जवाब

Detailed Report on PAN 2.0 | Clear your every doubt related to PAN Card Update Process
 
 
Detailed Report on PAN 2.0 : अच्छा अगर हम आपसे पूछें कि हमारे भारतीय होने की, इंडियन होने की सबसे बड़ी पहचान क्या है, तो आप क्या जवाब देंगे. आप कहेंगे हमारा आधार कार्ड ही हमारे भारतीय होने की सबसे बड़ी पहचान है... ठीक बात है, लेकिन जितनी अहमियत हमारा आधार कार्ड रखता है, उतनी ही अहमियत हमारा पैन कार्ड भी रखता है... जी हां, पैन कार्ड को हम इंडियन्स के एक पहचान पत्र के तौर पर भी देखा जाता है... अगर आप पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैन कार्ड घर में रखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर पूरे देश में मान्य होता है... बजट 2023 में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को नई पहचान दी थी. पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.
 

आपको बता दें कि फाइनेंस से जुड़े कुछ अहम कामों के लिए पैन कार्ड होना कंपलसरी है जैसे, इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फण्ड इन्वेस्टमेंट, लोन के अप्लाई करना वगैरह. पैन असल में 10 digits alphanumeric numbers है जो Income Tax Department की तरफ से किसी individual, फर्म या किसी आर्गेनाइजेशन को Allocate किया जाता है... ये नंबर यूनिक होते हैं यानी एक नंबर एक ही individual के पास हो सकता है... इस तरह हम कह सकते हैं कि जिस तरह डीएनए सभी का डिफरेंट होता, अलग होता है, ठीख उसी तरह सभी का पैन नंबर भी अलग-अलग होता है... पैन कार्ड नंबर से ही आयकर विभाग को Cardholders से रिलेटेड विशेष जानकारियां मिलती हैं..

आज के समय में तो पैन कार्ड हमारी पहचान के सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है इसके बिना कोई भी financial transaction का काम पॉसिबल ही नहीं है.बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर डीमैट अकाउंट खोलने तक में इसकी जरूरत पड़ती है... साथ ही इसका आपके आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी होता है

पिछले कुछ दिनों से आप पैन 2.0 के बारे में काफी कुछ सुन रहे होंगे. और इसके बारे में पता होना भी आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल क्या है कि पैन 2.0जरिए केंद्र की मोदी सरकार पुराने पैन कार्ड की जगह नये पैन कार्ड लाने जा रही है. Central Board of Direct Taxes के मुताबिक, नये पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगे होंगे. इसमें अपडेटेड सिस्टम लागू होने से नकली कार्ड की पहचान आसान हो जाएगी और कोई भी टैक्स पेयर एक से ज़्यादा पैन कार्ड नहीं रख पाएगा हालांकि, अब बहुत लोगों का सवाल है कि अब हमारे पास जो पहले से पैन कार्ड मौजूद हैं, क्या वो बंद हो जाएंगे. घबराइए मत, नई व्यवस्था शुरू होने पर भी मौजूदा पैन कार्ड वैलिड रहेंगे और टैक्स पेयर्स को नए कार्ड के लिए आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होगी.सिर्फ कार्ड से रिलेटेड जानकारियों में कोई बदलाव होने पर ही पैन 2.0 कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.

<a href=https://youtube.com/embed/5sc80ZlVhpI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5sc80ZlVhpI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्यूआर कोड सुविधा से लैस नए तरह के पैन कार्ड जारी करने के लिए 1,435 करोड़ रुपये की Project को मंजूरी दी है. ये Project अगले साल से लागू होगा.. अभी पैन से रिलेटेड सर्विसेज़ ई फाइलिंग पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और प्रोटीन ई-गवर्नेंस पोर्टल पर मौजूद हैं, लेकिन पैन 2.0 के लागू होने पर ये सभी सर्विसेज़ एक Integrated पोर्टल पर मौजूद होंगी.

Integrated Platform की मदद से पैन कार्ड related Application, उसमें सुधार और आधार को पैन से जोड़ने के Demand के अलावा कार्ड का ऑनलाइन Verification भी किया जा सकेगा... सीबीडीटी ने कहा है कि मौजूदा पैन card holders को नए कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.उन्हें उसी स्थिति में आवेदन करना होगा, जब उन्हें अपने ब्योरे को Update करना हो. हालांकि, सीबीडीटी ने ये साफ किया है कि पैन पर क्यूआर कोड की सुविधा कोई नई बात नहीं है और ये 2017-18 से ही पैन कार्ड पर मौजूद है, लेकिन पैन 2.0 प्रोजेक्ट में क्यूआर कोड डाइनैमिक सुविधा से लैस होगा, जिससे पैन डेटाबेस में मौजूद latest डेटा भी देखे जा सकेंगे. इनमें फोटो, सिग्नेचर, नाम, पेरेंट्स के नाम और डेट ऑफ़ बर्थ जैसी इनफॉरमेशन शामिल हैं.

सीबीडीटी की तरफ से ये भी कहा गया है कि बिना क्यूआर कोड वाले पुराने पैन कार्ड रखने वाले Taxpayers के पास क्यूआर कोड छपे नए कार्ड के लिए आवेदन करने का ऑप्शन होगा. इसके साथ ही FAQs में ये भी साफ किया गया है कि नई व्यवस्था शुरू होने के बाद भी Individuals और professionals के पास मौजूद पैन valid रहेगा और उन्हें उसे बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी.हालांकि, ओरिजनल पैन कार्ड पाने के लिए Applicant को 50 रुपये का Fixed Fees अदा करनी होगी... वहीं देश के बाहर supply के लिए अलग से postage charges भी देने होंगे.

वैसे आप ये भी जानना चाह रहे होंगे कि पैन 2.0 से क्या-क्या फायदे होंगे. तो यहां आपको बताते चलें कि पैन में दर्ज Personal Statistics की सेफटी के लिए इन Statistics का इस्तेमाल करने वाली सभी ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए ‘पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम' कंपलसरी होगा. साथ ही पैन 2.0 के तहत Grievance Redressal System को भी मजबूत किया जाएगा... प्रोजेक्ट के साथ बेहतर quality के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी ensure होगी... इसके अलावा, ये डेटा और Verification का सिंगल सोर्स होगा. ये प्रोजेक्ट पैन कार्ड के इको-फ्रेंडली प्रॉसेस और cost optimisation के साथ सिक्योरिटी को लेकर बेहद अहम है.

बहरहाल, चलिए अब आपको सबसे ज़रूरी जानकारी दे देते हैं जो की ये है कि आप किस तरह से ई-मेल आईडी पर क्यू आर कोड वाला पैन कार्ड मंगवा सकते हैं. जानिए इसका प्रोसेस.

सबसे पहले आपको nsdl के लिंक पर जाना होगा... लिंक आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा.
 https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html

इस साइट पर आने के बाद अब आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरना होगा. इसके बाद एप्लीकेबल बॉक्स पर टिक करें और सबमिट करें. अब एक न्यू स्क्रीन खुल जाएगी. इसमें अपने सभी डिटेल्स को चेक करके सबमिट करना होगा... इसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिल जाएगा. आप ओटीपी को दर्ज कीजिएगा.अब आपको पेमेंट मोड सेलेक्ट करना होगा और सेलेक्ट करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना होगा. पेमेंट अमाउंट कन्फर्म करने के बाद आपको कंटिन्यू को सेलेक्ट करना है... बस इतना करते ही आपके मेल आईडी पर ई-पैन आ जाएगा.

एक बार फिर याद रखें कि आपको PAN 2.0 के तहत पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे... ये बिल्कुल फ्री होगा, लेकिन हां, इसकी फिजिकल कॉपी मंगाने के लिए आपको पैसे देने होंगे... इसके लिए आपको महज़ 50 रुपये की फीस खर्च करनी होगी. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी पैन 2.0 पर इस खास रिपोर्ट से आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे... लेकिन फिर भी अगर किसी भी किस्म का कोई भी डाउट हो तो आप कोमेंट सेक्शन में अपनी बात रख सकते हैं.. आपकी हर queries को हमारी तरफ से clear किया जाएगा.