फ्लिपकार्ट की स्थापना कब और किसने की | Flipcart Success Story in Hindi 

भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी कौन सी है | Flipkart Ka Malik Kaun Hai?

 

Flipkart Ki Shuruaat Kab Hui

Flipkart Ka Malik Kaun Hai

Flipkart Success Story

'अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दीये में जान होगी वो दीया रह जाएगा।'

यह पंक्तियां उन लोगों पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं, जो अपनी जिंदगी में कुछ अलग और नया करने का जज़्बा रखते हैं... कुछ ऐसा ही जज़्बा पाला हुआ था दो दोस्तों ने... जो एक वक्त तो नौकरी ढूंढने के लिए चप्पल घिसा करते थे, लेकिन फिर ज़िंदगी ने ऐसा खेल खेला कि वो हजारों करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए... जी हां, हम बात कर रहे हैं सचिन बंसल और बिन्नी बंसल... Surname को सुनकर आप Confuse मत होना... दोनों भाई नहीं बल्कि भाई जैसे दोस्त हैं...

दो दोस्तों की Entrepreneur Success की कहानी

Flipkart, भारत का Leading ECommerce Platform... आप यहां से हर किस्म के प्रोडक्ट्स की Online Shopping करते हैं... Flipkart देश की सबसे Popular online shopping company में से है... आज की तारीख में भले ही फ्लिपकार्ट की 75 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी Walmart के पास है... लेकिन इसे शुरू करने वाले Sachin Bansal और Binny Bansal थे...

फ्लिपकार्ट ब्रांड की स्थापना कब हुई थी?

कैसे शुरू हुई Flipkart Company, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं... साल था 2005, सचिन बंसल और बिन्नी बंसल नाम के दो दोस्त Delhi IIT से Engineering की पढ़ाई पूरी करके निकलते हैं... Binny Bansal दो बार Google में नौकरी के लिए apply करते हैं लेकिन दोनों बार उन्हें सिर्फ rejection ही मिलती है... यही हाल सचिन बंसल के साथ भी होता है... वो भी कई कंपनीज़ में जॉब के लिए apply करते हैं लेकिन उन्हें भी जॉब नहीं मिलती है... फिर दोनों ने तय किया कि वह कुछ अलग करेंगे... दोनों ने Flipkart Online Service Private Limited नाम की Company की शुरुआत की... इस सर्विस के ज़रिए सबसे पहले किताबें बेचने का बिजनेस शुरू किया गया...

क्या फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है?

इसके बाद इन्होंने साल 2011 के दो वेबसाइट बनाई... Mime360.com और chakpak.com ! इन वेबसाइट के ज़रिए कंपनी ने और भी बेहतर perform किया... साल 2012 के दौरान इस कंपनी ने एक डिजिटल म्यूजिकल स्टोर शुरू किया... इस म्यूजिकल स्टोर का नाम ‘Flight Digital Music Store’ था... इस म्यूजिक स्टोर की मदद से लोग कानूनी तौर पर म्यूजिक डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन साल 2013 के दौरान इसे बंद कर दिया गया... इस वेबसाइट के बंद होने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि बहुत जल्दी कई ऐसी वेबसाइट भारत में आ गयीं जो मुफ्त में गाने डाउनलोड करने का option देती थीं... ऐसे में भला कोई पैसे लगाकर क्यों म्यूजिक खरीदना चाहेगा... खैर, साल 2014 में फ्लिपकर्ट ने एक ‘Big Billion Sale’ का आयोजन किया... इस सेल के दौरान फ्लिप्कार्ट को बहुत ज़्यादा profit हुआ और इस business का टर्नओवर कुल 300 million dollar का था...

फ्लिपकार्ट की स्थापना कब और किसने की?

आपको बता दें कि flipcart को पहली बार 2007 में Bengaluru के एक छोटे से 2BHK फ्लैट में लॉन्च किया गया... सचिन ने फ्लिपकार्ट के सीईओ के रूप में कार्य शुरू किया... वहीं बिन्नी ने तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स वेबसाइट के सीओओ का पद ग्रहण किया... 2012 में 15 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद फ्लिपकार्ट जल्द ही भारत की दूसरी यूनिकॉर्न कंपनी बन गई... हालांकि, Walmart ने जब कंपनी के 77 प्रतिशत से अधिक शेयर हासिल कर लिए तो बिन्नी और सचिन दोनों ने ही कंपनी को अलविदा कह दिया...Walmart ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत शेयरों को 16 अरब डालर के ऐतिहासिक सौदे में खरीदा... यह इंटरनेट फर्म से संबंधित सबसे बड़ा सौदा बन गया... कैश आउट करने और कंपनी छोड़ने के बावजूद, सचिन और बिन्नी बंसल अभी भी अरबपति बने हुए हैं... सचिन बंसल की कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 10,648 करोड़ रुपये बनती है... वहीं, बिन्नी बंसल की कुल संपत्ति 11,467 करोड़ रुपये है...

कामयाबी और नाकामयाबी एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... हर शख़्स को अपनी ज़िंदगी में दोनों का सामना करना होता है... Flipcart को फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने भी हर तरह की situation का सामना किया... शुरू-शुरू में सचिन और बिन्नी खुद स्कूटर से किताबों की डिलीवरी करने जाते थे... दोनों बुक शॉप के सामने खड़े होकर पैम्पलेट तक बांटने का काम करते थे... लेकिन उनका जुनून ही था जिसने उन्हें कामयाबी के ऐसे शिखर पर पहुंचा दिया जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है...