कृति राज ias के बारे में जानकारी | Krati Raj IAS Biography

आईएएस की तैयारी कैसे की जाती है | Krati Raj IAS Education Qualification

 

Krati Raj IAS Attempt

Krati Raj IAS Rank

Krati Raj IAS Age

इस समय आईएएस अधिकारी कृति राज काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.... जिसकी वजह है, उनका भेष बदलकर अचानक से सरकारी अस्पताल में निरिक्षण करने जाना.... उन्होंने मरीजों के साथ दुर्वयवहार करने शिकायत मिलने के बाद दीदामई स्थित शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र में घूंघट ओढ़ कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया....

कृति राज ias के बारे में जानकारी

जिसके बाद से लगातार कृति राज की चर्चा बड़े स्तर पर हो रही है.... क्यूंकि आज के समय ऐसा अधिकारी मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जो खुद लोगों के बीच जाकर उनकी प्रॉब्लम्स को सुने....  तो बस फिर क्या, उनके अस्पताल जाने के बाद से ही लोगों के अंदर उन्हें जानने की curiosity बढ़ गयी, की आखिर वो हैं कौन....  तो आज की हमारी की इस खास रिपोर्ट में हम आपको कृति राज की biography बताएंगे, की आखिर वो कहाँ की रहने वाली हैं, उनकी पढ़ाई  कहाँ से complete हुई, और वो इस समय कहाँ पोस्टेड हैं... 

आईएएस की तैयारी कैसे की जाती है?

फिरोजाबाद सदर एसडीएम कृति को लोगों की शिकायतों पर तेजी से काम करने वाले अधिकारी के रूप में एक अलग पहचान मिलने लगी है....  और वैसे भी कृति को उनके फैशनेबल अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी पहचान मिली हुई है.... उन्होंने यूपीएससी के इंटरव्यूमें अपने अंदाज से बोर्ड को भी हंसने पर मजबूर कर दिया था... और झांसी की बेटी ने यूपीएससी में 106वां रैंक पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया... उन्हें अभी फिरोजाबाद एसडीएम के तौर पर जिम्मेदारी मिली है.... 

IAS कृति राज ने कितनी पढ़ाई की है

आईएएस कृति राज उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी की रहने वाली हैं..... कृति राज ने झांसी के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की.... और जय एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई की... वहीँ  स्कूली शिक्षा के दौरान वो बहुत ही बेहतर स्टूडेंट के तौर पर जानी जाती थी.... कृति राज ने झांसी से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.... उन्होंने झांसी के बीआईआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री पूरी की....  कृति का कहना है की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने जॉब न करने का फैसला किया, और उनका लगाव सामाजिक सेवाओं की तरफ बढ़ गया... जिसके बाद उन्होंने कल्पवृक्ष वेलफेयर फाउंडेशन के नाम से एनजीओ शुरू किया...  जिसमे वीमन और चाइल्ड वेलफेयर पर काम किया..... और वहीँ काम करते हुए उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का निश्चय किया.....  2017 में यूपीएससी का उन्होंने पहला प्रयास दिया, और उस समय उनकी उम्र 22 वर्ष थी....  अपने पहले attempt में असफलता मिलने के बाद उन्होंने 2018 में दूसरा प्रयास दिया... जिसमे भी वो असफल रहीं...लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, और तीसरे attempt में उन्हें सफलता मिली..... 

ias कृति राज कहाँ पोस्टेड है ?

और यूपीएएसी- 2020 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कृति राज ने 106वां रैंक प्राप्त किया.... झांसी से निकलने के बाद उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर परिवार के लोग भी अपनी बेटी पर गर्व करते हैं... वहीँ कृति को उनके बेहतर रैंक की वजह से आईएएस के रूप में चुना गया.. और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला..... 

तो उम्मीद है की कृति राज की कहानी से आपको प्रेरणा मिली होगी.... और आप ये समझ गए होंगे की, की सफलता कहीं भी रहने या पढ़ने से मिल सकती है, बस खुद में कुछ कर गुजरने का जूनून होना चाहिए...