तुलसी की लकड़ी का दीपक कैसे बनाएं | Tulsi Ki Lakdi Ke Kya Kya Fayde Hote Hain ?

तुलसी के फायदे और नुकसान | Tulsi Ki Lakdi Ko Kaise Prayog Kiya Jata Hai ?

 

How To Use Tulsi

तुलसी के फायदे चेहरे के लिए

Tulsi Ki Lakdi Ka Upyog

by supriya singh 

 

आज हम आपको तुलसी की लकड़ी से क्या फायदे होते हैं,  उसके बारे में बताएंगे . सनातन धर्म में तुलसी का पौधा हमेशा से ही पूज्यनीय रहा है और ये वैज्ञानिक रूप से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. और आपको हर हिन्दू घर में तुलसी का पौधा बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाता है .  साथ ही इसकी जो फादेमंद पत्तियां होती हैं उसका उपयोग आपने कई बार किया होगा .  


तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाने से क्या होता है?

लेकिन तुलसी की जो लकड़ी है उसका क्या फायदा होता है, शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे. जिसमे सबसे पहले आपको बताएंगे की तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाने का सही नियम क्या है. आप तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाने के लिए सबसे पहले तुलसी की 7 सूखी लकड़ियों को इकट्ठा कर लें. और एक तेल में भिगी हुई बाती लें ले .  जिसे लकड़ी में अच्छे से लपेट दें . अब इस बाती को भगवान विष्णु के सामने जलाएं. क्यूंकि तुलसी भगवान विष्णु को सबसे अधिक प्रिय है . और ऐसी मान्यता भी है कि इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है . और अब आपको बताते हैं की तुलसी की लकड़ी का दीपक जलाने के लाभ क्या होता है . अगर आप  तुलसी की सूखी हुई लकड़ियों से दीपक जला रहे हैं तो घर की नेगिटिव एनर्जी दूर होगी. और इससे आपकी लाइफ में एक पॉजिटिविटी आएगी . इसके साथ ही तुलसी की सूखी लकड़ी का जो दीपक है, वो घर से बुरी नजर को दूर रखता है. इससे स्वयं लक्ष्मी जी आपके घर की रक्षा करती हैं. और आपके घर में धन की कमी नहीं होती है. और आपको आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता . तुलसी की लकड़ी के दीपक को घर में जलाने से आपको रोगों से मुक्ति मिलती है. और इससे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहता है .

 

सूखी तुलसी की लकड़ी का क्या करना चाहिए?

देखिये तुलसी का प्रत्येक अवयव मनुष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। और सिर्फ औषधीय गुण ही नहीं, बल्कि तुलसी व्यंजनों में भी स्वाद बढ़ाती है। तुलसी की लकड़ी को आप सूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक पौष्टिक आहार बन सकता है। साथ ही ये यह आपके पाचन क्रिया को संतुलित करने में मदद करेगा . अब  क्यूंकि तुलसी विष्णु जी को प्रिय है। इसलिए तुलसी को अगर शरीर में धारण किया जाए तो इससे कान्हा जी प्रसन्न होते हैं। तुलसी की लकड़ी से आप माला बना सकते हैं . तुलसी की माला पहनने से मन में सकारात्मकता और शांति विकास होता है और आपके अंदर धार्मिक भावना जागृत होती है .  क्या आपने कभी सोचा है तुलसी skin care product रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है .  जी हाँ, अगर आप तुलसी की लकड़ी के चूर्ण को एलोवेरा के साथ मिला कर चेहरे पर लगाते हैं, तो कम दिनों में आपके चेहरे की रौनक फिर से लौट आएगी। चेहरे से झुर्रियां और मुंहासे मिट जाएंगे और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा . जिससे आपका चेहरा साफ़ और खूबसूरत नज़र आएगा . तुलसी की लकड़ी को अगर हवन में उपयोग करेंगे तो घर में एक सकारत्मक ऊर्जा का संचार होगा। और आसपास का वातावरण शांतिमय होगा  .

तुलसी की लकड़ी के क्या क्या फायदे हैं?

 तुलसी की जो लकड़ी है, वो वायु शुद्ध करने में काफी मदद करती है . अगर आपके घर में मछर ज्यादा हो रहे हैं तो आप नारियल के छिलके, धुना और तुलसी की लकड़ी के छोटे छोटे टुकड़ों को एकसाथ जला कर आसान से नुस्खे से मछरों को भगा सकते है . साथ ही तुलसी की लकड़ी का दांतों के लिए प्रयोग बहुत ही अच्छा रहता है . इसे अगर आप दातुन की तरह उपयोग करेंगे तो आपके दाँत मजबूत होंगे और दांतों में कीटाणु होने की संभावना बहुत कम होगी .  इसके अलावा यह दीपक वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाता है. आप तुलसी के पौधे की लकड़ी से दीया जलाएंगे तो आपका रिश्ता मजबूत होगा. क्यूंकि इससे ग्रह और वास्तु दोष दूर हो सकता है .  इसके साथ ही नहाने के पानी में तुलसी की लकड़ी डालकर स्नान करने से हमारे शरीर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.  

क्यूंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी की लकड़ी को नहाने के पानी में डालकर स्नान करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. अगर कोई परेशानी आ रही है तो वह दूर हो जाती है। और व्यक्ति राह में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है.