AI क्या है और समाज पर इसका प्रभाव क्या है?

एआई भविष्य के लिए अच्छा है या बुरा | What Are The Disadvantages Of AI?

 

AI Se Hone Wale Nuksan

AI Kya Hai In Hindi?

Harmful Effects Of AI

जैसे-जैसे AI यानी Artificial Intelligence technique के इस्तेमाल का दायरा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसके संभावित खतरों के खिलाफ चेतावनी देने वाली आवाज़ें भी तेज़ होती जा रही हैं... ये revolutionary technique हम इंसानों से भी ज़्यादा smart होती जा रही हैं और हम पर पूरी तरह से अपना कब्ज़ा जमाने की तैयारी में है... लिहाज़ा, हमें अभी से इस बात की चिंता करने की बेहद सख़्त ज़रूरत आन पड़ी है कि हम ऐसा होने से कैसे रोकें...

AI से Humanity और Humans दोनों खत्म

Tesla और SpaceX के founder Elon Musk के अलावा हज़ारों और tech leaders अपने एक open letter में एक बड़े स्तर पर होने वाले AI experiments पर अंकुश लगाने का आग्रह कर चुके हैं... उनके मुताबिक AI technique समाज और मानवता के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकती है... Tech community पिछले काफी वक्त से artificial intelligence के द्वारा पैदा होने वाले खतरों पर चर्चा कर रही है... नौकरियों की कमी, Fake News की बाढ़ और एआई-संचालित खतरनाक हथियारों का तेजी से इस्तेमाल होना, artificial intelligence के सबसे बड़े खतरे बताए गए हैं... 

एक रिपोर्ट की रिसर्च बताती है कि 2030 यानी अगले 5 सालों में पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को अपनी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार होगा artificial intelligence का ज़्यादा इस्तेमाल, जी हां, बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों के ओनर्स इस खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों को दी जाने वाली मोटी मोटी सैलेरी बचा कर खुद का एक बड़ा प्रॉफिट बनाएंगे... 

एआई भविष्य के लिए खराब क्यों है?

आपने पिछले कुछ दिनों में Deepfake Videos के बारे में भी सुना होगा, ये Deepfake Videos भी एआई की ही देन है... इसके इस्तेमाल के जरिए आप किसी वीडियो पर अपनी तस्‍वीर लगा सकते हैं या किसी वीडियो पर किसी सेलिब्रिटी की तस्‍वीर या आवाज लगाकर कंटेंट तैयार कर सकते हैं... सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से ओरिजिनल लगता है... आपको मालूम है कि लोकसभा चुनाव सिर पर है और मौजूदा दौर में जमीन से ज्यादा सोशल मीडिया पर सियासी मुद्दे उठाए जाते हैं...

सोशल मीडिया की सीढ़ी के सहारे सत्ता के गलियारों तक पहुंचने के लिए बेताब रहने वाले सियासी दल आने वाले चुनाव में WhatsApp जैसे instant messaging social media platform पर artificial intelligence की मदद से बनी 'डीपफेक' न्यूज की बाढ़ आने की आशंका से सहम गए हैं... उन्हें डर है कि इस चुनावी मौसम में कहीं डीपफेक वीडियो किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए 'भस्मासुर' का कड़ा न बन जाए...

एआई पर प्रतिबंध क्यों लगाया जाना चाहिए?

खैर, सबसे बड़ा खतरा है AI Weapons का, जी हां, दुनिया के कई देश अब एआई संचालित हथियारों का सहारा लेने लगे हैं... माना कि वो अपनी सुरक्षा के लिए इन स्मार्ट हथियारों का इस्तेमाल करेंगे... लेकिन क्या आपको लगता है कि आतंकवादी स्मार्ट हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे? बिल्कुल करेंगे, आपको बता दे कि आतंकवादियों के गुट में भी एक से बढ़कर एक Tech Leaders शामिल होते हैं, लिहाजा अब वो भी AI Weapons का इस्तेमाल करके तबाही का एक नया मंजर पेश करेंगे... तो कुल मिलाकर मतलब साफ है,

अगर artificial intelligence के लाखों फायदे हैं, तो इसके करोड़ों नुकसान भी हैं... अगर सही समय पर सही कदम नहीं उठाए गए तो इसका हरजाना पूरी दुनिया को एक बड़ी कीमत चुकाकर उठाना पड़ सकता है...