Yunus Faza : Duchenne Muscular Dystrophy (DMD) Deceases Symptoms

Duchenne Muscular Dystrophy Diagnosis
 

How Does DMD Affect The Family?

What Is DMD Deceases

Can DMD Be Cured?

Duchenne Muscular Dystrophy : जब भी हमारी ज़िन्दगी में कोई दुःख दर्द आता है तो सबसे पहले हमारे मुँह से निकलता है कि काश हम छोटे ही रहते बिना टेंशन आराम से खेलते कूदते और सो जाते लेकिन हम आपको एक ऐसे 5 साल के बच्चे के बारे में बताने जा रहे है जो न तो सही से दौड़ पाता है और न ही सीढ़िया चढ़ पाता है। इस बच्चे का नाम है यूनुस क़िदवई ,जो DMD (Duchenne Muscular Dystrophy ) जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। 

क्या है Duchenne Muscular Dystrophy (DMD)?

इस बीमारी में समय के साथ  मांसपेशियों में कमजोरी आने लगती है  जो आमतौर पर लड़कों में पाया जाता है और एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाता है.
मांसपेशियों के ठीक से विकसित न होने के  रोग से पीड़ित कई लोगों में ड्यूशेन सिंड्रोम होता है. लड़कियों के ज़रिए यह सिंड्रोम फैल सकता है और हल्की मात्रा में प्रभावित होती हैं, लेकिन आमतौर पर रोग लड़कों को प्रभावित करता है. इस कठिनाई से यूनुस को निजात दिलाने के लिए उनके माता पिता लगातार कोशिश कर रहे है। हालांकि अभी तक एक इस बीमारी का कोई इलाज इंडिया में नहीं है लेकिन दिल्ली AIMS के डॉक्टर्स ने एक इंजेक्शन बताया है जिसकी कीमत लगभग 27 करोड़ बताई जा रही है। इतनी बड़ी रकम एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए जुटा पाना मुश्किल है, जिसके लिए यूनुस के पेरेंट्स क्राउड फन्डिंग कर रहे है। कब और कैसे कर रहे उसके लिए आप वीडियो देखे।

<a href=https://youtube.com/embed/KfpEQIsorf4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KfpEQIsorf4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">