राम मंदिर अयोध्या में भावुक हुआ एंकर | Ram Mandir Ayodhya
राम मंदिर में रामलला के सामने सिंगापुर के कलाकारो की प्रस्तुति की उद्घोषणा करते समय उद्घोषक देश दीपक मिश्रा बहुत ज्यादा भावुक होने लगे । जिसके चलते उद्घोषणा के दौरान उनका कंठ भर गया
उद्घोषक देश दीपक मिश्रा बहुत ज्यादा भावुक होने लगे । जिसके चलते उद्घोषणा के दौरान उनका कंठ भर गया और आंसुओ के साथ अपनी उद्घोषणा करते हुए उनका वीडियो इस समय बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।
अयोध्या में रो पड़े एंकर जो Ram Mandir Ayodhya में अंदर ही हो रहे विदेशी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे नृत्य की व्याख्या कर रहे थे. देश के मशहूर उद्द्घोषक देश दीपक मिश्रा उस समय इतने ज्यादा भावुक हो गए जब उनको राम मंदिर परिसर में प्रभु राम के सामने एंकरिंग करने का मौका मिला। आप भी सुनिए 👇
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके चलते कई देशों के कलाकार Ram Mandir Ayodhya में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, वहीँ सिंगापुर से भी कुछ कलाकार अयोध्या में आये हुए थे, जिन्होंने श्री राम के भजन पर नृत्य किया और कुछ नाटक भी प्रस्तुत किये। जिसमे नए राम मंदिर में रामलला के सामने सिंगापुर के कलाकारो की प्रस्तुति की उद्घोषणा करते समय उद्घोषक देश दीपक मिश्रा बहुत ज्यादा भावुक होने लगे । जिसके चलते उद्घोषणा के दौरान उनका कंठ भर गया और आंसुओ के साथ अपनी उद्घोषणा करते हुए उनका वीडियो इस समय बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको बता दे की जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार की प्रेरणा से छह देशों सिंगापुर,इंडोनेशिया,थाईलैंड, लाओस,मरिशस और श्रीलंका कें कलाकारो ने ना केवल रामलला के दर्शन किए बल्कि मंदिर में रामजी के जीवन प्रसंगों की प्रस्तुति भी की । साथ ही भगवान राम की आस्था में पूरा विश्व इस समय राममय नज़र आ रहा है।