तेलंगाना विधानसभा चुनाव :  भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
 

Telangana Assembly: BJP releases first list of candidates for Telangana Assembly elections
भाजपा
तेलंगाना विधानसभा चुनाव  :  तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने आज को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी ने पहली लिस्ट में 52 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है इसमें तीन सांसदों को भी टिकट दिया गया है जबकि 12 महिलाओं को टिकट मिला है |
 

नवाचार में प्रयोग का असफ़ल होना, उत्कृष्ट वैज्ञानिक की सफ़लता का प्रथम संकेत होता है: डॉ0 दिनेश कुमार

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और बंदी संजय कुमार को पार्टी ने करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है दो अन्य सांसदों में पार्टी ने कोर्टला सीट से सांसद धर्मपुरी अरविंद को टिकट दिया है जबकि बोथ सीट से सोयम बापू राव को उम्मीदवार बनाया गया है यह शेड्यूल्ड कास्ट के लिए रिजर्व सीट रही है |

मि./ मिसेज डांडिया नाइट , डांसिंग दीवा और बेस्ट डांडिया जोड़ी ,बेस्ट अटायर चुनें गए

विधानसभा चुनाव में इस बार महिला उम्मीदवारों को तरजीह  हुए 55 में से 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है बेलपाली से अमराजुला श्रीदेवी को टिकट दिया गया है जबकि जुकल विधानसभा से टी अरुण तारा उम्मीदवार बनी हैं|


 

null


 

Share this story