Homosexuality इस subject पर बन चुकी है movie और घिर गई थी विवादों में

Homosexuality इस subject पर बन चुकी है movie और घिर गई थी विवादों में



Entertainment Desk -मोक्ष म्यूजिक विवादित गाने यारा वे का अनसेंसर्ड वीडियो भी रिलीज किया था जिसमें मेघा और अनीता ने काफी बोल्ड और हॉट सीन(hot music) दिए लीक से हटकर समलैंगिक संबंधों पर बनाया गया यह म्यूजिक काफी विवादित रहा है मॉडल मेघा को इस में काम करने के लिए धमकियां भी मिली अनसेंसर्ड वीडियो(Uncensored Music Video) में कुछ ऐसे भी सीन लगा दिए गए जिसे बाद में वीडियो को हटा भी दे गया लोगों का काफी इस बारे में विरोध हुआ और यह यारा वे फिल्म आते ही फिर से चर्चा में आ गई थी ।

होमोसेक्सुअलिटी(homosexuality) एक ऐसा विषय है जिस पर लोग बात करने से कतराते हैं लेकिन संगीतकार और निर्माता राज महाजन ने इस बारे में एक म्यूजिक लॉन्च करके समाज को यह बताने का प्रयास किया था , उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आएगा जिस समय यह वीडियो जारी किया गया था उस समय इस सब्जेक्ट को लेकर भी काफी चर्चा किया गया क्योंकि होमोसेक्सुअलिटी समाज में एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बारे में लोग बात नहीं करते लेकिन कुछ डिफरेंट करने वाले संगीतकार राज महाजन ने कहा कि अभी तो उन्होंने वीडियो यह वीडियो बनाया गया था पुराने समय में 2017 में यारा वे के नाम से और उन्होंने उसी समय कहा था कि उनका पूरा का पूरा प्लान है मूवी निर्माण करने का वो सेक्सुअलिटी की जो बातें हैं लोग सोचते क्या है समाज का क्या नजरिया है और साथ ही जो लोग इस में इंवॉल्व रहते हैं जो लोग रिलेशनशिप में रहते हैं उनका क्या नजरिया है वह किस तरीके से सोचते इस बारे में राज महाजन ने बोला था कि वह एक मूवी बनाएंगे

yaara ve ऐसी फिल्म थी जिसमें मेघा वर्मा अजित आजा और करण धमीजा ने होमोसेक्सुअलिटी को लेकर एक्टिंग किया था और इनके एक्टिंग को जहां एक तरफ सराहा भी गया था लेकिन वही मेघा वर्मा और इनके साथ में अजित आजा और करण धमीजा भी उनके निशाने पर आ गई थी लोगों का इस बात पर भी आक्रोश था कि समलैंगिक प्रेम जो है रिलेशनशिप स्टेटस रिलेशनशिप(living relationship) को देखते हुए यह समाज में एक गलत धारणा लोगों में फैले की और इसका समाज में गलत संदेश जाएगा इसको लेकर काफी विरोध भी हुआ था।

होमोसेक्सयूएलिटी समलैंगिक संबंधों को लेकर लैसबियन (lesbian )जैसे सब्जेक्ट पर भी कई सारे फिल्म डायरेक्टर्स ने काम किया और यह बताने का प्रयास किया समाज को समझाने का प्रयास किया कि औरत और आदमी के ही बीच संबंध नहीं होता है इससे आगे भी कुछ दुनिया है और इसी में कई सब्जेक्ट आए जैसे बॉलीवुड ने इस बारे में कई सारी हॉट मूवी बनाई जिसमें लैसबियन जैसे सब्जेक्ट को भी होमोसेक्सुअलिटी जैसे सब्जेक्ट को भी फिल्म स्क्रीन पर उतारने का काम किया और Pसेक्सुअलिटी समलैंगिकता के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया।

क्या है होमोसेक्सयूएलिटी का मतलब (Homosexuality meaning )

होमोसेक्सुअलिटी का मतलब यह होता है जब पुरुष और पुरुष ही एक ही सेक्स पर 2 लोग एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं तो उनको हो सेक्सुअल बोला जाता है जबकि इसमें पुरुष पुरुष के प्रति भी आकर्षित हो सकता है महिलाएं महिलाओं के प्रति आकर्षित हो सकती है उनको होमोसेक्सुअल बोला जाता है जबकि सामान्यता पुरुष महिलाओं के प्रति आकर्षित होते हैं और महिलाएं पुरुष के प्रति आकर्षित होती है उनको हेट्रोसेक्सुअल बोला जाता है।

इस बारे में लोगों द्वारा अपनी राय देते कहा गया है की यह एक तरह की बीमारी भी है |


भारत में तो इस बारे में काफी देर में बातें हुई लेकिन जर्मनी में लगभग १०० साल पहले ही एक movie homosexuality पर बनाई गई थी |


Share this story