Mahesh babu love story: पहली फिल्म के सेट पर ही नम्रता को दे चुके थे दिल, शादी के 16 साल

Mahesh babu love story: पहली फिल्म के सेट पर ही नम्रता को दे चुके थे दिल, शादी के 16 साल

Mahesh babu love story in Hindi: बॉलीवुड में ऐसी कई लव स्टोरीज हैं जो काफी फेमस हुईं। ऐसे कई स्टार्ट हुए जिन्होंने अपने को एक्टर्स के साथ शादी की बड़े पर्दे पर साथ काम तो किया है अपनी रियल लाइफ जिंदगी भी उनके साथ ही बिताने का निर्णय लिया। लेकिन बॉलीवुड और टॉलीवुड का अनोखा मिश्रण दर्शाती है नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी।

आज महेश बाबू (Mahesh babu movies) और नम्रता शिरोडकर अपनी 16 वीं सालगिरह मना रहे हैं।

नम्रता शिरोडकर की शादी: महेश बाबू (Mahesh babu age) और नम्रता शिरोडकर (namrata shirodkar age) की शादी 10 फरवरी 2005 को हुई थी। उस समय शादी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं, महेश बाबू जहां साउथ के बड़े एक्टर थे तो नम्रता भी बॉलीवुड की अच्छी एक्ट्रेस थीं. महेश बाबू पत्नी नम्रता से चार साल छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच उम्र का ये फासला कभी नजर नहीं आया. नम्रता ने ये पहले ही तय कर लिया था कि वो शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देंगी, यही वजह है कि शादी से पहले उन्होंने अपना सभी फिल्मी प्रोजेक्ट निपटा लिए था.





उस समय शादी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं, महेश बाबू जहां साउथ के बड़े एक्टर थे तो नम्रता भी बॉलीवुड की अच्छी एक्ट्रेस थीं. महेश बाबू पत्नी नम्रता से चार साल छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच उम्र का ये फासला कभी नजर नहीं आया. नम्रता ने ये पहले ही तय कर लिया था कि वो शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देंगी, यही वजह है कि शादी से पहले उन्होंने अपना सभी फिल्मी प्रोजेक्ट निपटा लिए था.आज दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी है, इसलिए हम फैंस को उनकी अनकही लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं।




दोनों की सबसे पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'वामसी' (Vamsi) के दौरान हुई थी। ये वो फिल्म जोकि दोनों पहली बार साथ में कर रहे थे। इससे पहले दोनों ने कोई फिल्म साथ में नहीं की थी। सबसे खास बात ये थी कि इस फिल्म से महेश अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, जबकि नम्रता बॉलीवुड में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में नजर आ चुकी थीं। यही नहीं, नम्रता साल 1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' का टाइटल भी जीत चुकी थीं।


Mahesh babu love story

वैसे महेश बाबू (Mahesh babu wife) इंडस्ट्री के लिए इतने भी नए नहीं थे क्योंकि उनके पिता शिवा राम कृष्णा घट्टामनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। हालांकि, उनके पिता हमेशा से यही चाहते थे कि उनके बच्चे भी एक साधारण जिंदगी जिएं, जिसकी वजह से उन्होंने अपने बच्चों को कभी नहीं बताया कि वो एक एक्टर हैं। मगर समय के साथ बच्चों को पता चल गया कि उनके पिता क्या हैं। उधर, नम्रता का परिवार भी फिल्मों की दुनिया से ताल्लुक रखता था। ऐसे में उन्होंने भी अपनी बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर की तरह अभिनेत्री बनने का मन बनाया। यही वजह थी कि बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और महेश बाबू के साथ पहली फिल्म साइन की। एक तरह से देखा जाए तो दोनों की ये साउथ की पहली फिल्म ही थी।

फिल्म वामसी की शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। नम्रता और महेश पर कभी भी स्टारडम हावी नहीं हुआ। यही वजह है कि नम्रता के उम्र में चार साल बड़े होने के बावजूद दोनों के बीच कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई।

फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों भले ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे लेकिन मीडिया की नजरों से प्यार को बचाना चाहते थे। यहां तक महेश ने अपने रिश्ते के बारे में अपने पेरेंट्स को भी नहीं बताया था। महेश ने अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में सबसे पहले बहन को बताया था।

नम्रता शिरोडकर का परिवार




आज नम्रता के दो बच्चे हैं, एक बेटा गौतम और दूसरी बेटी सितारा. जिस तरह फिल्म "वास्तव" में नम्रता ने एक आदर्श पत्नी का किरदार निभाया था, उसी तरह रियल लाइफ में भी नम्रता एक आदर्श पत्नी हैं जो अपने कॅरियर को त्याग कर अपने सुपरस्टार पति के कॅरियर के लिए लगातार मेहनत करती हैं। अपने पति की फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ना, उनकी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा कर और परिवार को प्राथमिकता देकर उन्होंने भी माधुरी दीक्षित और श्री देवी जैसी आदर्श पत्नी बनने की कोशिश की है।

Share this story