Sushant Singh Rajpoot News Today: फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाली खबर

Sushant Singh Rajpoot News Today: फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाली खबर

Sushant Singh Rajput death reason Hindi: सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक सनसनी बन कर रह गए महीनों तक चलने वाले इन्वेस्टिगेशन में आखिर की मौत को लेकर कोई पहलू सामने नहीं आया है जिसे लेकर पूरे देश में दहशत है इस केस में हर तह तक जाने की पूरी कोशिश की गई बावजूद इसके कोई भी कच्चा चिट्ठा हाथ नहीं लगा हालांकि एक बार फिर से सुशांत केस ने नया मोड़ ले लिया है और एक बार फिर सुशांत की फैंस को नई उम्मीद मिल गई है।

NCB latest News in Hindi: NCB ने बुधवार को जल्द चार्जशीट दाखिल करने की अफवाहों को गलत बताया है। एजेंसी ने कहा है कि कई लिंक की अभी भी जांच की जा रही है. जांच से जुड़े NCB के एक सूत्र ने बताया, "सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने की रिपोर्ट सरासर गलत है।"

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या है in Hindi: सूत्र ने यह भी कहा कि ED ने ncb के साथ अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में एक क्लोजर रिपोर्ट साझा की है। अभी भी कई लिंक हैं, जिन्हें जांचने की आवश्यकता है और एजेंसी व्यापक इलेक्ट्रॉनिक डेटा का भी अध्ययन कर रही है जो इस मामले के सिलसिले में कई लोगों के मोबाइल फोन से मिली है।

सेलिब्रिटीज से पूछताछ

NCB ने पिछले साल अगस्त में सुशांत (CBI enquiry for SSR latest news) की मौत के मामले में ड्रग्स से जुड़े दो मामले दर्ज किए थे. NCB ने सबसे पहले तो सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को पिछले साल सितंबर में कई लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. NCB ने इस मामले के सिलसिले में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, करिश्मा प्रकाश सहित कई हस्तियों से पूछताछ की है.

चल रही है जांच

बता दें कि NCB ने पिछले साल अगस्त में सुशांत (justice for sushant) सिंह राजपूत का केस हाथ में लिया था. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से मिले चैट के साथ अन्य सारी जानकारियों एनसीबी से शेयर की थीं. चैट में मारिजुआना और अन्य ड्रग्स के इस्तेमाल और सप्लाई को लेकर ब़ॉलिवुड से जुड़े कई बड़े-बड़े नाम सामने आए थे. इसके अलावा ड्रग्स सप्लाई और उपभोग के इस चेन में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर जयंती साहा सहित दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा जैसे अन्य कर्मचारियों के नाम सामने आए थे जो सुशांत सिंह राजपूत के लिए काम किया करते थे. इन्हें अरेस्ट किया गया था और इन सबसे पूछताछ लंबी चली थी. रिया, शौविक, दीपेश, मिरांडा फिलहाल बेल पर हैं.

Bollywood का D कनेक्शन ?

डी फॉर ड्रग्स, डी फॉर डी कंपनी और बी फॉर बॉलीवुड के करीबी रिश्ते वहां-वहां तक फैले हैं, जहां-जहां तक यह दुनिया फैली है, इस बात की सच्चाई जल्द ही पूरी तरह से सामने आने वाली है. इसलिए एनसीबी की चार्जशीट फाइल हो जाए तो क्या बड़ी खबर सामने आती है? किन-किन बड़े चेहरों की करतूत सामने आती है? फिल्मों में काम करने वाले बड़ी नामी हस्ती कैसे ड्रग्स पेडलर्स के साथ से मिलकर सुशांत जैसे छोटे शहरों से आए युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं और ना सिर्फ उनके सपनों का बल्कि उनकी जिंदगी का गला घोंट देते हैं? बॉलीवुड की चकाचौंध के अंदर कैसे जुर्म के कारोबारी अपनी साठ गाठ अंदर तक बना चुके हैं? बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई का डी कंपनी से क्या कनेक्शन है? इन सब सवालों का जवाब मिलेगा. बस अब NCB के चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार है.

बता दें कि NCB (sushant Singh Rajput death) के पास जांच पूरी करने के लिए 180 दिन की मोहलत मिली हुई है. जो अपने आखिरी पड़ाव के करीब है।

यह मोहलत NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) ऐक्ट के तहत दी गई है. एनसीबी जो अपनी पहली चार्जशीट दाखिल करेगी उसमें ज्यादातर उन आरोपियों के नाम होंगे जिन्हें पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में अरेस्ट किया गया था. बाकियों के नाम बाद वाली चार्जशीट में होंगे.

एनसीबी (sushant Singh Rajput death) ने पिछले साल अगस्त में सुशांत सिंह राजपूत का केस हाथ में लिया था. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से मिले चैट के साथ अन्य सारी जानकारियों एनसीबी से शेयर की थीं. चैट में मारिजुआना और अन्य ड्रग्स के इस्तेमाल और सप्लाई को लेकर ब़ॉलिवुड से जुड़े कई बड़े-बड़े नाम सामने आए थे.

इसके अलावा ड्रग्स सप्लाई और उसे लेने के लिए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर जयंती साहा सहित दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा जैसे अन्य कर्मचारियों के नाम सामने आए थे जो सुशांत सिंह राजपूत के लिए काम किया करते थे. इन्हें अरेस्ट किया गया था और इन सबसे पूछताछ लंबी चली थी. रिया, शौविक, दीपेश, मिरांडा फिलहाल बेल पर बाहर हैं।

जाहिर है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death reason Hindi) के फैंस के लिए एक बार फिर कोई चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। एक लंबी मोहलत के बाद सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी भी कुछ कड़ियां खुलने बाकी हैं।

Share this story