आईएलएंडएफएस के पूर्व प्रमुख रवि पार्थसारथी के निधन से उद्योग जगत शोकाकुल

मुम्बई,28 अप्रैल (आईएएनएसएस) । आईएलएंडएफएस के पूर्व सीईओ और अध्यक्ष रवि पार्थसारथी के निधन पर भारतीय उद्योग जगत के कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
आईएलएंडएफएस के पूर्व प्रमुख रवि पार्थसारथी के निधन से उद्योग जगत शोकाकुल
आईएलएंडएफएस के पूर्व प्रमुख रवि पार्थसारथी के निधन से उद्योग जगत शोकाकुल मुम्बई,28 अप्रैल (आईएएनएसएस) । आईएलएंडएफएस के पूर्व सीईओ और अध्यक्ष रवि पार्थसारथी के निधन पर भारतीय उद्योग जगत के कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

रवि पार्थसारथी पिछले चार साल से कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार को वह अपनी जिंदगी की जंग हार गये।

कॉरपोरेट वर्ल्ड के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रवि पार्थसारथी को श्रद्धांजलि दी। वह लोगों के बीच आरपी के नाम से प्रसिद्ध थे। कई लोगों ने भारी कर्ज में डूबे आईएलएंडएफएस की हालत के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुये निशाना भी साधा।

आईआईएम अहमदाबाद से पढाई करने के बाद पार्थसारथी 1987 में आईएलएंडएफएस के अध्यक्ष एवं सीईओ नियुक्त हुये। वह 1989 में कंपनी के प्रबंध निदेशक बने। वर्ष 2006 में वह कंपनी के चेयरमैन बने।

उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर साल 2018 में कंपनी छोड़ दी। इसी के बाद खुलासा हुआ कि कंपनी गहरे वित्तीय संकट में फंसी है। कंपनी पर 99 हजार करोड़ रुपये का ऋण बोझ था।

आरपी को 2021 में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।

--आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी

Share this story