बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी मौसम में चलेंगी 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के यात्रियों को घर आने और जाने के लिए रेलवे ने त्योहारी मौसम में पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे का कहना है कि इस त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व मय रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।
बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी मौसम में चलेंगी 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी मौसम में चलेंगी 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें हाजीपुर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के यात्रियों को घर आने और जाने के लिए रेलवे ने त्योहारी मौसम में पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे का कहना है कि इस त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व मय रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी सं़ 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22 ़ 50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22 ़ 00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं़ 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को मुजफ्फरपुर से 23 ़ 45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23 ़ 30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ , चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

इसी तरह गाड़ी सं़ 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। 01670 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को नई दिल्ली से 19 ़ 25 बजे खुलकर अगले दिन 16 ़ 00 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं़ 01669 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18 ़ 00 बजे खुलकर अगले दिन 16 ़ 40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

इसी तरह, गाड़ी नई दिल्ली और बरौनी के बीच 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा, जबकि आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

इसके अलावा आनंद विहार और जयनगर के बीच 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं़ 01668 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टबूर से 19 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं़ 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15 ़ 30 बजे खुलकर अगले दिन 19 ़ 00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share this story