बैंक ऑफ बड़ौदा बांड के माध्यम से जुटाएगा 1,000 करोड़ रुपए

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा 12 अगस्त को बुनियादी ढांचे और किफायती आवास बांड जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को इसकी जानकारी दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा बांड के माध्यम से जुटाएगा 1,000 करोड़ रुपए
बैंक ऑफ बड़ौदा बांड के माध्यम से जुटाएगा 1,000 करोड़ रुपए मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा 12 अगस्त को बुनियादी ढांचे और किफायती आवास बांड जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को इसकी जानकारी दी है।

सूत्र ने कहा, बांड की संभावित अवधि सात साल है और इसमें 250 करोड़ रुपये बेस इश्यू और 750 करोड़ रुपये ग्रीनशू के रूप में हैं।

इंफ्रास्ट्रक्च र और अफोर्डेबल हाउसिंग बॉन्ड की नीलामी 12 अगस्त को बीएसई के बिडिंग प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है।

बोली के दौरान, पीएसयू बॉन्ड की अधिक मांग को देखते हुए बॉन्ड पर बेहतर कूपन सेट होने की उम्मीद है।

बांड को आईसीआरए और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च से स्थिर दृष्टिकोण के साथ एएए रेटिंग मिली है।

27 जून को, बैंक के निदेशक मंडल ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास के वित्तपोषण के लिए दीर्घकालिक बांड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।

सूत्र ने कहा कि बैंक द्वारा किश्तों में 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

वहीं, 16 जुलाई को बैंक की निवेश समिति ने इस बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

Share this story